हिना खान की तरह चाहती हैं स्किन तो यूज करें Aloe Vera Cubes, एक्ट्रेस ने बताया इसे बनाने का तरीका
हिना हमेशा फ्रेश एलोवेरा लगाना पसंद करती हैं। फिर एलोवेरा को छोटे क्यूब्स में काटकर फ्रीजर में रख दें। इसके बाद इसे सिल्वर फॉइल प्लेट में रखे जिससे यह चिपके नहीं। इसमें विटामिन सी, ई, और बीटा कैरोटीन मौजूद होते हैं, जिस कारण यह स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी चमकती स्किन और स्टाइल के लिए काफी जानी जाती हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर टीवी एक्ट्रेसेस सभी सोशल मीडिया के जरिए स्किन केयर के टिप्स शेयर करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं हिना खान भी आएदिन स्किन केयर टिप्स, हेयर केयर टिप्स शेयर करती हुई दिखाई दे रही हैं। हाल ही में हिना ने अपने यूट्यूब चैनल पर स्किन केयर रिजीम में एलोवेरा को शामिल करने की सलाह दी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी स्किन केयर का सीक्रेट बताते हुए एलोवेरा क्यूब्स इस्तेमाल करने का तरीका और इससे मिलने वाले फायदो के बारे में बताया। इसी बीच अगर आप भी अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो हिना के इस टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं एलोवेरा क्यूब्स के फायदे और इसे बनाने का तरीका।
हिना हमेशा फ्रेश एलोवेरा लगाना पसंद करती हैं। फिर एलोवेरा को छोटे क्यूब्स में काटकर फ्रीजर में रख दें। इसके बाद इसे सिल्वर फॉइल प्लेट में रखे जिससे यह चिपके नहीं। इसमें विटामिन सी, ई, और बीटा कैरोटीन मौजूद होते हैं, जिस कारण यह स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।
एलोवेरा क्यूब्स के फायदे
- पिंपल्स को खत्म करता है।
- सनबर्न की समस्या से निजात दिलावाता है।
- मेकअप रिमूव कर सकते हैं।
Also Read: सचिन तेंदूलकर की बेटी को देख उड़ जाएंगे होश, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी लगने लगेंगी फीकी
- पोर्स को बंद करता है।
- स्किन टाइट होती है