मानसून में करें ऐसे ड्रेसअप, नजर आएंगी स्टाइलिश
सीजन के अकॉर्डिंग ड्रेसअप में चेंज लाकर आप स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। इन दिनों बारिश का मौसम है तो फैशन ट्रेंड में कई चेंजेज देखने को मिल रहे हैं। आप भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं। जानिए, कूल मानसून आउटफिट आइडियाज के बारे में।

गर्मी या सर्दी के मौसम के मुकाबले मानसून में ड्रेसअप स्टाइल को बरकरार रखना थोड़ा चैलेंजिंग होता है। लेकिन आप चाहें तो अपने वार्डरोब को, ड्रेसअप लुक को इस मौसम में भी ट्रेंडी, यूनीक बना सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ ड्रेसअप टिप्स, फैशन ट्रेंड को अपनाना होगा।
कुर्ती के साथ जैकेट
इस आउटफिट में कुर्ती के ऊपर एक जैकेट टीमअप की जाती है, जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आपको लॉन्ग, शॉर्ट दोनों साइज की जैकेट्स ईजिली मार्केट में मिल जाएंगी। वर्किंग वूमेन इसे खूब पसंद करती हैं। दरअसल, बारिश में भीगने पर जैकेट को उतारा जा सकता है, इससे अंदर पहनी कुर्ती भीगने से बच जाती है। अगर आप मानसून में ट्रेडिशनल लुक कैरी करना चाहती हैं तो यह आउटफिट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस लुक में आप कुर्ती से मैच करती लेगिंग्स ही पहनें। आप चाहें तो इसके साथ स्कार्फ भी कैरी कर सकती हैं।
मिडी ड्रेस विद बेल्ट
मिडी ड्रेस काफी कंफर्टेबल होती है। इन दिनों कलमकारी प्रिंट की मिडी ड्रेस फैशन में बनी हुई है। मार्केट में डिफरेंट डिजाइन, कलर्स में भी मिडी ड्रेसेस मौजूद हैं। आप चाहें तो इसके साथ ट्रेंडी, स्टाइलिश बेल्ट भी टीमअप कर सकती हैं। इस मौसम में कॉटन की जगह सिंथेटिक फैब्रिक से बनी मिडी को ज्यादा इंपॉर्टेंस दें, क्योंकि सिंथेटिक फैब्रिक भीगने पर जल्दी सूख जाता है।
प्रिंटेड शॉर्ट्स
मानसून में शॉर्ट्स पहनना एक अच्छा ऑप्शन है। शॉर्ट्स आपको कंफर्टेबल फील देते हैं। इसे कैरी करके आप ट्रेंडी भी नजर आती हैं। इन दिनों लड़कियां फ्लोरल प्रिंट, कलमकारी प्रिंट शॉर्ट्स को ज्यादा पसंद कर रही हैं। अगर आप प्रिंटेड शॉर्ट्स पहन रही हैं तो उसके साथ सिंपल कलर की टी-शर्ट वियर करें। इसी तरह सिंपल कलर के शॉर्ट्स के साथ प्रिंटेड टी-शर्ट टीमअप करें। आप चाहें तो शॉर्ट्स के साथ लॉन्ग टी-शर्ट भी ट्राई कर सकती हैं। सही कॉम्बिनेशन ही आपको परफेक्ट लुक देगा।
इन बातों का रखें ध्यान
-मानसून में वाइट कलर की ड्रेसेस को अवॉयड करें।
-मानसून में हमेशा कलरफुल ड्रेसअप ही कैरी करें। इसमें आप ब्लू, रेड और पिंक कलर को शामिल कर सकती हैं।
-आप एंकल लेंथ ड्रेसेस कैरी करें। इस मौसम में लॉन्ग ड्रेसेस जल्दी गंदी हो जाती हैं। लॉन्ग स्कर्ट, प्लाजो और फुल लेंथ वाले ट्राउजर न पहनें।
Also Read: बालों को बनाना है सिल्क एंड शाइन तो इन चीजों का करें इस्तेमाल
-जींस, डेनिम ड्रेस ट्राई न करें। बारिश में भीगने पर ये जल्दी सूखते नहीं हैं।
-पानी में कलर छोड़ने वाली ड्रेसेस भी अवॉयड करें।