फेस्टिव ज्वेलरी कंप्लीट करे आपका लुक
करवा चौथ पर आप अपने ड्रेस के साथ अलग-अलग तरह की ज्वेलरी टीमअप कर सकती हैं। इन दिनों मार्केट में इस फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए ज्वेलरी की बड़ी रेंज मौजूद है। ज्वेलरी ट्रेंड पर एक नजर।

करवा चौथ पर महिलाएं ज्यादातर ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी करती हैं। मेकअप, हेयरस्टाइल पर भी पूरा ध्यान देती हैं। इन सबके साथ आपकी ज्वेलरी भी ड्रेसअप से मैच करती हुई होनी चाहिए। आप नेकपीस, ईयररिंग, मांगटीका, कंगन, एंकलेट जैसी ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। इनमें आपको वैरायटी भी खूब मिलेंगी। आप अपनी पसंद के हिसाब से इन ज्वेलरी को करवा चौथ लुक के लिए सेलेक्ट कर सकती हैं।
चोकर
अगर आपको हैवी नेकलेस पहनना पसंद नहीं है तो आप चोकर ट्राई कर सकती हैं। इन दिनों मीनाकारी, गोटा-पट्टी और टेंपल डिजाइन चोकर ट्रेंड में हैं। आप साड़ी, लहंगे और अनारकली सूट के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो गाउन पर भी इसे पहन सकती हैं। इसमें आपको डिफरेंट लुक मिलेगा।
ईयररिंग्स
ईयररिंग्स एक इंपॉर्टेंट एसेसरी है। आप हर ऑकेजन पर इसे कैरी करती हैं। करवा चौथ पर आप स्टेटमेंट, कुंदन, हूप ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। आपके आउटफिट, ईयररिंग्स का कलर कॉम्बिनेशन मैच करता हुआ होना चाहिए, तभी आपको परफेक्ट लुक मिलेगा। आपको हैवी ईयररिंग कैरी करने में परेशान होती है तो लाइटवेट फेस्टिव ईयररिंग भी आपको मार्केट में मिल जाएंगे।
मांगटीका
करवा चौथ पर कुछ महिलाएं मांग टीका भी पहनती हैं। इसे पहनकर आप बिल्कुल डिफरेंट नजर आएंगी। इन दिनों मार्केट में मांगटीके की बहुत वैरायटीज मौजूद हैं। आप चाहें तो पोल्की, चांदबाली और पर्ल मांगटीका पहन सकती हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ मांगटीका काफी अच्छा लगता है।
कंगन
अगर बीते सालों में आप करवा चौथ पर बैंगल्स पहनती रही हैं तो इस बार कंगन ट्राई कर सकती हैं। इन दिनों मीनाकारी, कुंदन, पन्ना, बीड्स और घुंघरू वाले कंगन काफी पसंद किए जा रहे हैं। आप भी करवा चौथ पर इन्हें पहन सकती हैं, अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।
रिंग
करवा चौथ पर आप मैटल, पर्ल, कुंदन और मीनाकारी डिजाइंस की रिंग पहन सकती हैं। इससे आपका लुक भी कंप्लीट होता है। आप करवा चौथ के मौके पर हैवी रिंग भी ट्राई कर सकती हैं।
एंकलेट
आप कलरफुल, सिल्वर एंकलेट भी फेस्टिव लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में एंकलेट्स की बड़ी रेंज मौजूद है। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ यह काफी खूबसूरत लगता है। इन सभी ज्वेलरी को अपने लुक के साथ टीमअप करके आप करवा चौथ पर अपने रूप को और भी निखार सकती हैं।