Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

वॉर्म कोट से पाएं एलीगेंट-क्लासी लुक

इन दिनों गुलाबी ठंड का मौसम है। मौसम को देखते हुए आपके वार्डरोब में वॉर्म ड्रेसेस शामिल हो गई होंगी। लेकिन आगे ठंड बढ़ने पर आपको कोट की जरूरत भी होगी। इन दिनों डिफरेंट वैरायटी के कोट ट्रेंड में है। इनमें से आप भी अपनी पसंद का कोट सेलेक्ट कर सकती हैं।

सर्दी में हर लड़की के वार्डरोब में जरूर होने चाहिए 5 कपड़े
X
प्रतीकात्मक फोटो

आप गुलाबी मौसम में या ठंड के मौसम में शादी, पार्टी, आउटिंग या ऑफिस के लिए ड्रेसेस की लेयरिंग (एक से ज्यादा वॉर्म ड्रेसेस कैरी करना)करने से बचती हैं। इससे आपका लुक अच्छा नहीं लगता है। लेकिन सर्द मौसम में बिना ड्रेसेस की लेयरिंग के आपको ठंड लग सकती है। ऐसे में जरूरी है आप कुछ ऐसा ट्राई करें, जिससे आपको ठंड न लगे और आप स्टाइलिश भी दिखें। इसके लिए आप कोट कैरी कर सकती हैं। इन दिनों पेस्टल शेड्स, ग्रीन, पिंक, ब्लू और डार्क ब्राउन कलर्स के कोट ट्रेंड में हैं।

प्रिंटेड कोट

आने वाले विंटर सीजन में आप कलरफुल प्रिंटेड कोट ट्राई कर सकती हैं। इसे आप पैंट्स, ट्राउजर, लॉन्ग स्कर्ट्स के साथ टीमअप कर सकती हैं। मार्केट में प्रिंटेड कोट की कई वैरायटी मौजूद हैं। इन दिनों इक्कत, पटोला और मसाबा प्रिंट कोट काफी ट्रेंड में हैं। ये आपको बहुत कूल लुक देंगे।

लॉन्ग कोट

विंटर सीजन के लिए लॉन्ग कोट हमेशा ट्रेंड में बना रहता है। आप इसे इंडियन, वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। मार्केट में इसके काफी ऑप्शंस मौजूद हैं। आप इसमें प्रिंटेड, सिंपल कोट ले सकती हैं। इन दिनों फर लॉन्ग कोट भी ट्रेंड में है। इसे कैरी करके आप एलीगेंट लुक पा सकती हैं।

वेलवेट कोट

वेलवेट कोट आपके पूरे लुक को रॉयल टच देता है। विंटर सीजन में इसे पसंद किया जाता है। यह मार्केट में डिफरेंट साइज, कलर्स में अवेलेबल हैं। इसमें आप ब्ल्यू, ब्लैक कलर के वेलवेट कोट ट्राई कर सकती हैं। आप चाहें तो हैवी लुक के लिए एंब्रॉयडरी वेलवेट कोट भी ले सकती हैं। आप इसे वेस्टर्न आउटफिट के साथ ईजिली टीमअप कर सकती हैं। यह आपको फैशनेबल-यूनीक दिखाता है।

ट्रेंच कोट

ऑफिस, पार्टी के लिए आप ट्रेंच कोट सेलेक्ट कर सकती हैं। इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा। इसकी लेंथ थोड़ी ज्यादा होती है। आप जींस-टॉप के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो साड़ी के साथ भी ट्रेंच कोट को टीमअप कर सकती हैं।

लॉन्ग नेक कोट

इस कोट की खासियत यह है कि इसका नेक नॉर्मल से थोड़ा बड़ा होता है। यह आपके लुक को पूरी तरह से चेंज कर देता है। इसमें आप कंफर्टेबल भी फील करती हैं। इसके फ्रंट पॉकेट्स इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं।

न करें नजरअंदाज

कोई भी कोट खरीदते समय इसका कलर जरूर ध्यान रखें। आप ऐसे कलर का कोट खरीदें, जिसे आप ज्यादा से ज्यादा ड्रेसेस के साथ टीमअप कर सकें।

(फैशन डिजाइनर सुनीता कालरा से बातचीत पर आधारित)

और पढ़ें
Next Story