Christmas 2021: क्रिसमस की पार्टी में पहनें ये ड्रेस, सब आपको ही देखेंगे
किसी भी पार्टी में सबसे स्टाइलिश दिखने के लिए आपका आउटफिट अट्रैक्टिव होना चाहिए। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप क्रिसमस पार्टी में बेझिझक पहनकर स्टाइलिश-गॉर्जियस नजर आ सकती हैं।

Christmas 2021 Evening Outfits ideas: क्रिसमस पार्टी (Christmas Party) के लिए आपका आउटफिट (Christmas Party Outfits) शानदार होगा, तभी तो आप लाजवाब दिखेंगी। इसलिए पार्टी के लिए अपनी ड्रेस सोच-समझकर फाइनल करें। अगर आपने अब तक ऐसा नहीं किया है और कंफ्यूज्ड हैं कि इस दिन किस तरह की ड्रेस पहनी जानी चाहिए तो यहां हम आपको बता रहे हैं लेटेस्ट फैशन के बारे में।
शिमरी ड्रेसेस (Shimmery Dress)
शिमर एक किस्म का फैब्रिक है। इस फैब्रिक में आपको इंडियन-वेस्टर्न लगभग हर तरह की वूमेन आउटफिट्स मिल जाएंगी। इसमें खासकर साड़ी, वन पीसेस शामिल हैं। इस तरह की ड्रेसेस क्रिसमस पार्टी के लिए बहुत अच्छे ऑप्शन हैं। दरसअल, शिमर ड्रेसेस बहुत शाइन करती हैं, जिस वजह से रात के समय पार्टी में पहनने पर इसका लुक अच्छा नजर आता है। आप चाहें तो अपनी पसंद के अकॉर्डिंग शिमर फैब्रिक में कोई भी आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।
टॉप विद स्कर्ट (Tops With Skirt)
क्रिसमस पार्टीज के लिए आप स्कर्ट भी कैरी कर सकती हैं। इन दिनों फुल स्लीव्स की शर्ट के साथ स्कर्ट कैरी करना फैशन ट्रेंड में है। चूंकि क्रिसमस ईव है, तो आप रेड स्कर्ट के साथ व्हाईट या दूसरे कलर की शर्ट टीम-अप कर सकती हैं। अगर आपकी शर्ट बटन वाली हो तो यह और भी अच्छी नजर आएगी। वैसे इन दिनों डिजाइनर क्रॉप टॉप और दूसरे किस्म के टॉप भी मार्केट में अवेलेबल हैं। इन्हें आप किसी भी कलर की स्कर्ट के साथ पेयर करके पहन सकती हैं। बस, आपको यह ध्यान रखना है कि पार्टी ईवनिंग में है तो थोड़ा ब्राइट कलर ही सेलेक्ट करें।
डिजाइनर गाउन (Designer Gown)
नाइट पार्टीज के लिए डिजाइनर गाउंस भी कैरी किए जा सकते हैं। खासकर क्रिसमस पार्टी के लिए तो गाउन कैरी करना परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इन दिनों फुल स्लीव्स के गाउन भी मार्केट में मौजूद हैं। इनमें भी खासकर फ्रिल, फेदर को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वैसे तो आप अपनी पसंद के अकॉर्डिंग किसी भी कलर का गाउन चुन सकती हैं, लेकिन रेड कलर का सेलेक्शन इस दिन आपको खास लुक देगा। इसी तरह एंब्रॉयडरी नेट गाउन भी इन दिनों फैशन में है, इसे भी आप क्रिसमस पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।
विंटेज ड्रेस (Vintage Dresses)
विंटेज ड्रेसेस खासकर कॉलेज गोइंग गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं। यह नी लेंथ तक होती हैं। क्रिसमस पार्टी में अगर आप इसे कैरी करने वाली हैं, तो इसके साथ नी लेंथ बूट पेयर करें। अगर आप इस गेटअप के साथ रेड क्रिसमस कैप पहनेंगी, तो आप पूरी तरह से क्रिसमस पार्टी के लिए रेडी हो जाएंगी। यकीनन आपका लुक बहुत खूबसूरत लगेगा और आप बहुत प्यारी नजर आएंगी। जहां तक इसके डिजाइन-वैरायटी की बात है, तो इसमें बहुत वैरायटीज मिल जाएंगी। क्रिसमस पार्टी लेट नाइट में की जाती है, तो आप डार्क कलर चूज कर सकती हैं। इसके अलावा फ्लोरल प्रिंट, प्लेन कलर विंटेज ड्रेसेस भी यंग गर्ल्स को खूब भाती हैं।