रिसेप्शन के लिए खूबसूरत कानों की बालियों के डिजाइन
Fashion Tips : शादी अकेला एक ऐसा पारिवारिक फंक्शन या समारोह होता है। जिसके साथ बहुत सारे और फंक्शन्स यानि इंगेजमेंट, हल्दी, संगीत और रिसेप्शन जैसे फंक्शन्स जु़ड़े होते हैं। जिसमें लड़कियां और महिलाएं अपने हर लुक को अलग बनाने के लिए कभी मेकअप, तो कभी हेयरस्टाइल, तो कभी अपनी ड्रेस में बदलाव करती हैं। लेकिन कई बार खूबसूरत ड्रेस को यूनिक बनाने के लिए सिर्फ ईयररिंग्स ही काफी होते हैं। ऐसे में आज हम आपको रिस्पेशन के फंक्शन के लिए खूबसूरत और डिफरेंट स्टाइल के ईयररिंग्स के बारे में बता रहे हैं। जिससे आप मनचाहा मार्डन या ट्रेडिशनल लुक आसानी से अपना सकती हैं।

Fashion Tips : शादी अकेला एक ऐसा पारिवारिक फंक्शन या समारोह होता है। जिसके साथ बहुत सारे और फंक्शन्स यानि इंगेजमेंट, हल्दी, संगीत और रिसेप्शन जैसे फंक्शन्स जु़ड़े होते हैं। जिसमें लड़कियां और महिलाएं अपने हर लुक को अलग बनाने के लिए कभी मेकअप, तो कभी हेयरस्टाइल, तो कभी अपनी ड्रेस में बदलाव करती हैं। लेकिन कई बार खूबसूरत ड्रेस को यूनिक बनाने के लिए सिर्फ ईयररिंग्स ही काफी होते हैं। ऐसे में आज हम आपको रिस्पेशन के फंक्शन के लिए खूबसूरत और डिफरेंट स्टाइल के ईयररिंग्स के बारे में बता रहे हैं। जिससे आप मनचाहा मार्डन या ट्रेडिशनल लुक आसानी से अपना सकती हैं।
रिस्पेशन के लिए खूबसूरत ईयररिंग टिप्स :
1. आमतौर पर लोग शादी के फंक्शन्स में गोल्ड या सिल्वर के ईयररिंग्स यानि बालियां पहनना पसंद करते हैं। लेकिन हर फंक्शन में एक जैसे ईयररिंग्स ( झुमके या बालियां) कोई नहीं पहनना चाहता है। ऐसे में आप कुंदन के डिजाइन वाले झुमके ट्राई कर सकती हैं।
2. अगर आप रिस्पेशन में कोई मॉर्डन ड्रेस पहनने वाली हैं, तो उसके साथ थ्रेड ईयररिंग्स यानि धागे से बनी टॉप्स या बालियां, झुमकियां बेहद स्टाइलिश लगेंगी।
3.अगर आप रिस्पेशन में कोई व्हाइट कलर का लहंगा या गाउन पहनने वाली हैं, तो ऐसे में पर्ल यानि मोती के बड़ी बालियां या गोल्ड एंड पर्ल झूमके कैरी कर सकती हैं।
4. अगर आपको रिस्पेशन में दूसरों से अलग दिखना है और आप कोई हैवी ज्वैलरी नहीं पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में आप बड़े आकार की बालियां और झुमकों यानि लूप स्टाइल या ओवरसाइज ईयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं।
5. अगर आप रिस्पेशन में कोई हैवी लहंगा या साड़ी पहन रही हैं, तो ऐसे में आप गोल्ड मीनाकारी झुमके पहनकर अपने स्टाइलिश लुक को कंप्लीट कर सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App