Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इन जादुई दरवाजों से खुलेंगे शरीर में बीमारी के राज, चेहरे से ही पता चल जाता है रोग

ढाई हजार साल पहले चीन में खोजी गई पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में से एक है फेस रिफ्लेक्सोलॉजी।

इन जादुई दरवाजों से खुलेंगे शरीर में बीमारी के राज, चेहरे से ही पता चल जाता है रोग
X

जोन 1 व 3 : पाचन तंत्र

चेहरे के सबसे ऊपर के इन दो जोन को हमारे पाचन तंत्र से जुड़ा माना है। इस हिस्से को हम माथा कहते हैं। यदि शरीर में बहुत ज्यादा फैट जमा है तो इन दो हिस्सों पर चकत्ते, धब्बे, फुंसियां होने लगती हैं।

ये करें: डाइट में एंटीऑक्सीडेंट वाली चीजें जैसे फल, हरी सब्जियां, ग्रीन टी आदि शामिल करें।

और पढ़ें
Next Story