अगर जंक,जूट और थ्रेड ज्वेलरी से हो गई हैं बोर, तो लेटेस्ट Fabric jewelry करें ट्राई
आप अगर जंक ज्वेलरी से हटकर कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो फैब्रिक ज्वेलरी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इन दिनों फैब्रिक ज्वेलरी ट्रेंड में बनी हुई है। जानिए, फैब्रिक ज्वेलरी के ट्रेंड और खासियतों के बारे में।

आप अगर जंक ज्वेलरी से हटकर कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो फैब्रिक ज्वेलरी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इन दिनों फैब्रिक ज्वेलरी ट्रेंड में बनी हुई है। जानिए, फैब्रिक ज्वेलरी के ट्रेंड और खासियतों के बारे में।
महिलाओं को ज्वेलरी का बहुत ही ज्यादा शौक होता है। इसलिए वो अक्सर अलग-अलग ज्वेलरी ट्राई करती हैं कभी गोल्ड,सिल्वर,मोती,तो कभी मेटल से बनी जंक ज्वेलरी पर फिदा हो जाती हैं। यही नहीं, लड़कियां कभी-कभी जूट,थ्रेड ज्वेलरी भी खूब पसंद करती हैं।
फैब्रिक ज्वेलरी के ट्रेंड और खासियत :
1.फैब्रिक ज्वेलरी यानी कपड़े से बनी अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी। इसकी बड़ी रेंज इन दिनों मार्केट में मौजूद हैं। बीडेड पैटर्न स्टाइल में बनी फैब्रिक ज्वेलरी सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। महिलाएं ऑफिस ड्रेसअप में इस तरह की ज्वेलरी को टीमअप कर रही हैं।
2. फैब्रिक ज्वेलरी में कलर में भी खूब वैरायटी देखने को मिल रही है। सिंगल शेड, डबल शेड और मिक्समैच कलर के फैब्रिक को इस्तेमाल करके भी ज्वेलरी बनाई गई हैं। लेकिन जब भी कोई फैब्रिक ज्वेलरी कैरी करें तो इस बात का ध्यान रखें कि वह आपके ड्रेस के कलर पर सूट करें।
3. फैब्रिक ज्वेलरी में नेकपीसेज, ब्रेसलेट, ईयररिंग डिफरेंट डिजाइन और साइज में मिल जाएंगे।
4.फैब्रिक से बने होने की वजह से यह बहुत लाइट होती है, लेकिन इन्हें कुछ इस तरह डिजाइन किया जाता है कि दिखने में हैवी लगती हैं। यही वजह है कि हर उम्र की महिलाएं इन्हें खूब पसंद कर रही हैं।
5. इस ज्वेलरी का रख-रखाव भी आसान है। जब भी ज्वेलरी का फैब्रिक गंदा हो तो इसे धो लें और सुखाकर फिर इस्तेमाल कर लें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App