वर्कप्लेस पर दिखेगी आपकी इंप्रेसिव पर्सनालिटी
प्रोफेशनल लाइफ में हार्ड वर्किंग होने के साथ वर्कप्लेस पर वेल मेंटेन नजर आना भी बहुत जरूरी होता है। इससे आपकी पर्सनालिटी इंप्रेसिव, परफेक्ट नजर आती है और आप खुद भी कॉन्फिडेंट फील करती हैं। जानिए, वर्किंग वूमेन के लिए कुछ ग्रूमिंग टिप्स।

बीते कुछ महीनों में वर्क फ्रॉम होम के दौरान अधिकतर महिलाएं अपने लुक्स, अटायर को लेकर बहुत कॉन्शस नहीं रहीं क्योंकि काम ऑनलाइन हो रहा था। लेकिन अब फिर से ऑफिस खुल रहे हैं और अधिकतर लोग ऑफिस जाने लगे हैं। अब उनका शेड्यूल पहले की तरह हैक्टिक हो हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपने ऑफिस लुक पर ध्यान देना चाहिए। तभी उनकी पर्सनालिटी इंप्रेसिव नजर आएगी। इसके लिए आप कुछ बातों को फॉलो जरूर करें।
परफेक्ट हो ड्रेसअप
अच्छे लुक के लिए सबसे पहले आपका ड्रेसअप परफेक्ट होना चाहिए। ऑफिस में आप वेस्टर्न, इंडियन दोनों तरह की ड्रेसेस कैरी कर सकती हैं। लेकिन आपकी ड्रेस वेल फिटेड होनी चाहिए। लूज ड्रेसेस को अवॉयड करें, इससे आपको कैजुअल लुक मिलेगा। ऑफिस के लिए ब्राइट कलर्स की ड्रेसेस बिल्कुल न पहनें। आपके टॉप अटायर पर बड़े प्रिंट नहीं होने चाहिए। ऑफिस के लिए आप छोटे प्रिंट की ही ड्रेसेस पहनें। ऑफिस के लिए आपके आउटफिट सिंपल, सोबर होने चाहिए। इससे आपको परफेक्ट लुक मिलेगा।
कैरी करें स्मॉल एसेसरीज
ऑफिस में स्मॉल साइज एसेसरीज ही कैरी करें। ज्यादा लटकने वाली ज्वेलरी बिल्कुल अवॉयड करें। अगर आप न्यूली मैरीड हैं और ऑफिस जा रही हैं तो हाथ में आधा चूड़ा ही पहनें। आपके पर्स का साइज भी मीडियम होना चाहिए, जिसमें आपका सारा जरूरी सामान उसमें आ जाए। आपके बैग, आउटफिट के बीच एक अच्छा कलर कॉम्बिनेशन होना जरूरी है।
सिंपल शूज-सैंडिल
आपके शूज, सैंडिल सिंपल होने चाहिए। आप चाहें तो हील वाली सैंडिल्स भी पहन सकती हैं। लेकिन तभी जब आप इनमें कंफर्टेबल रहें। अगर आप हील्स में कंफर्टेबल नहीं होतीं तो विदआउट हील सैंडिल भी पहन सकती हैं। सूट, कुर्ती के साथ शूज न पहनें। आप वेस्टर्न ड्रेसअप में शूज कैरी कर सकती हैं।
हेयर अरेंजमेंट
अगर आपके बाल शोल्डर से लंबे हैं तो बालों को खुला न रखें। शोल्डर तक हैं तो आप ओपन रख सकती हैं। आपके बाल आंखों पर नहीं आने चाहिए। आप न्यूट्रल कलर्स के रबड़ बैंड, हेयर क्लचर यूज कर सकती हैं। अपने बालों को सेट करना न भूलें।
मेकअप
ऑफिस में आपका मेकअप नेचुरल होना चाहिए। ओवर मेकअप करने से बचें। पेस्टल शेड्स की लिपस्टिक लगा सकती हैं। रेड लिपस्टिक पूरी तरह से अवॉयड करें। ऑफिस में रेड कलर अच्छा नहीं लगता है। नेल पॉलिश में भी चमकीले कलर्स यूज न करें। ज्यादा लंबे नेल्स न रखें।
प्रस्तुति : अंजू रावत