एवरग्रीन ड्रेसेस से जब दिखना हो अट्रैक्टिव, तब अपनाएं ये टिप्स
??????Created On: 5 Aug 2015 12:00 AM GMT

स्कर्ट
अगर आप फैशनेबल दिखना चाहती हैं, तो इस मौसम में लॉन्ग स्कर्ट कैरी करें। पतली लड़कियों पर ज्यादा घेर वाली और हेल्दी लड़कियों पर पेंसिल फिटेड स्कर्ट अच्छी लगती हैं। स्कर्ट फॉर्मल है या डेली वियर, इसके हिसाब से टॉप कैरी करें। एथेनिक प्रिंट वाली स्कर्ट पर काली या सफेद टॉप, बांधनी दुपट्टा और कोल्हापुरी चप्पल से आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा। पेंसिल स्कर्ट के साथ सिंपल व्हाइट शिफॉन शर्ट पहनें या फिर प्रिंटेड टी-शर्ट, इससे आपको क्लासी लुक मिलेगा। आॅफिस वियर के तौर पर भी प्लेन पेंसिल स्कर्ट अच्छी लगती है। वहीं कैजुअल ड्रेस के तौर पर प्रिंटेड, स्ट्राइप्स वाली और कलरफुल स्कर्ट्स का यूज किया जा सकता है। डेनिम स्कर्ट भी आजकल ट्रेंड में है। लॉन्ग स्कर्ट में आपको कई सारे कलर्स आसानी से मिल जाएंगे। लॉन्ग स्कर्ट को कलरफुल फुटवियर के साथ टीम करने से डिफरेंट लुक मिलता है।
Next Story