Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

गर्मियों की न करें शिकायत, जानिए कैसे करें फुल एंजॉय

गर्मी का मतलब सिर्फ तपन नहीं है। यह तो अवसर है घूमने का, अपने गांव-देस आकर अपनी रिश्ते-नातों से जुड़ने का है।

गर्मियों की न करें शिकायत, जानिए कैसे करें फुल एंजॉय
X

तो भूल जाएं गर्मी को

तो क्यों न गर्मी की शिकायत को भूलकर हम भी किसी रिश्ते की ऊर्जा को फिर से महसूस करें। थोड़ा वक्त हम निकालें, थोड़ा कोई और निकालेगा। फिर देखिए कि जीवन की चिंताएं परेशानियां, गुस्सा, लड़ाई-झगड़ा, नौकरी की आफत और बच्चों के भविष्य के बारे में हर वक्त सोचने की आदत से कितनी जल्दी मुक्तिमिलती है। किसी को बुलाएं, कहीं जाएं। जॉगिंग करें। कोई क्रिएटिव काम करें। वाल पेंटिंग सीखें। तैरना जानते हैं तो तैरें। अपने बच्चों को भी सिखाएं।

और पढ़ें
Next Story