बिना पार्लर गए खुद से बना सकेंगे ''आइब्रो''
इस मशीन से आप बिना दर्द के अनचाहे बाल आसानी से हटा सकते हैं

X
haribhoomi.comCreated On: 22 Nov 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. आइब्रो जब सेट होते हैं तो चेहरे को और भी खूबसूरत बना देते हैं। आइब्रो बनवाने से चेहरे की खूबसूरती निखर जाती है और चेहरा क्लीन दिखाई देता है। आमतौर पर हम आइब्रो बनवाने के लिए दो काम कर सकतेृ हैं, पहला ये कि आप पार्लर जाकर आइब्रो बनवा लें और वहीं दूसरा ये कि आप खुद ही पार्लर का सारा काम सीख लें और खुद से अपनी ब्यूटी निखार लें।
दरअसल, कई बार व्यस्त होने की वजह या फिर पैसे की तंगी से हम पार्लर नहीं जा पाते हैं तो ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि अब आपको हेयर रिमूविंग के लिए हर महिने पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो? जी हां- जब आपके पास इलेक्टिक ट्रीमर होगा तो आप पार्लर जाना ही भूल जाएंगी। इस ट्रीमर से आप अपना आइब्रो खुद से बना सकते हैं।
इस मशीन से आप न सिर्फ आइब्रो बना सकते हैं बल्कि इससे आप अपने पैर, हाथ, अंडरआर्म्स और अपरलिप्स के भी बाल बेहद आसानी से हटा सकते हैं। जिसमें आपको वैक्सिंग की तरह दर्द भी नहीं सहना पड़ेगा और आपके अनचाहे बाल भी बेहद आसानी से रिमूव हो जाएंगे। आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीद सकते हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story