जानिए, प्रोटीन और विटामिन से भरपूर हरी चीला रोटी बनाने की विधि
haribhoomi.comCreated On: 12 Aug 2015 12:00 AM GMT

अब चीले के सामग्री को एक अलग बाउल में घोल लें, ध्यान रहे पेस्ट ज्यादा पतला न हो। एक नॉन-स्टिक तवा गरम करें, आटे को लेकर छोटी सी रोटी बना ले, तवे पर रोटी डालने के कुछ देर बाद उसपर चीले का घोल डाले। फिर अच्छी तरह उसमें हल्का तेल डाल कर सेक लें। लीजिए तैयार हो गया आपका स्वादिष्ट हरी चीला रोटी।
Next Story