टिक्की बनाने की सबसे अलग और आसान रेसिपी
ये डिश आपको स्वाद के साथ सेहत के लाभ भी देती है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Jun 2017 2:34 PM GMT
नाश्ते में तो हर किसी को ओट्स बहुत पसंद है, पर क्या कभी आपने इस ओट्स से बने न्यू डिश खाई है। अगर नहीं तो जल्दी से बनाना सीख लीजिए। इसे बनाने मेें आपको बहुत की कम समय लगेगा।
ये भी पढ़ें- रमजान स्पेशल में घर पर बनाएं कीमा पकौड़े- रेसिपी
हीरापुर अविनाश प्राइड में रहने वाली कामिनी खापरे ने हरिभूमि के साथ इन्होंने अपनी रेसिपी शेयर की है। आइए जानते हैं ओट्स से बने वेजिटेबल टिक्की की रेसिपी के बारे में-
सामग्री
1 कटोरी ओट्, 1 कटोरी मैदा, आधी कटोरी कटी शिमला मिर्च, आधी कटोरी कटी पत्ता गोभी, तीन उबले हुए आलू, थोडा सा कटा हुआ ककड़ी, 1 कटोरी मैदा, थोडा सा सुखा मसाला (जैसे हल्दी लाल मिर्च ), थोडा सा जीरा, थोडा सा सौफ और तिल।
विधि
सबसे पहले ओट्स को 3 घंटे के लिए भीगा कर रख दीजिए। फिर एक पैन लीजिए, थोडा सा तेल डालिए और फिर जीरा सौफ और तिल का तड़का देना हैं।
फिर उसमे बारीक़ कटे प्याज़, थोड़ी सी हल्दी, लाल मिर्च, स्वादानुसार नमक और सारी सब्जी डालकर पकने दीजिए। फिर उसमे मैश किया हुआ उबला आलू डालकर अच्छे से मसाला तैयार कर लीजिए।
फिर एक बाउल में मैदा लीजिए और मसाले दोनों को मिक्स कर लीजिए अच्छे से और टिक्की का आकार देकर उसे डीप फ्राई कर दीजिए। लीजिए तैयार हैं आपके लज़ीज़ ओट्स से बने वेजिटेबल टिक्की, इसे बच्चे से लेकर बूढ़े सभी खा सकते हैं। आप चाहें, तो इसे सॉस या चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story