Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

साड़ी पहनने का ये है सबसे आसान तरीका, देखें वीडियो

इजी साड़ी के इस्तेमाल से आप किसी की मदद के बिना ही परफेक्ट साड़ी पहन सकते हैं।

साड़ी पहनने का ये है सबसे आसान तरीका, देखें वीडियो
X
नई दिल्ली. अधिकांश लड़कियां ऐसी होती हैं जिन्हे साड़ी पहनना नहीं आता है और जिन्हे आता भी है तो वह परफेक्ट साड़ी नहीं पहन पाते हैं। अक्सर महिलाओं के साथ साड़ी पहनते वक्त कई दिक्कतें आती हैं, कई बार प्लेट्स ठीक तरह से नहीं बनते हैं तो कई बार साड़ी ही ऊंची नीची हो जाती है। कई लड़कियां दूसरों की मदद से साड़ी पहनती हैं, लेकिन अब 'इजी साड़ी' ने साड़ी पहनना आसान कर दिया है। इजी साड़ी के इस्तेमाल से आप किसी की मदद के बिना ही किसी भी पैटर्न की परफेक्ट साड़ी पहन सकते हैं, साड़ी पहनने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें......
स्टेप 1
साड़ी पहनने के लिए सबसे पहले ईजी साड़ी क्लिप को के ग्रे क्लिप को पेटिकोट के अंदर डालें।
स्टेप 2
उसके बाद एक-एक करके क्लिप में साड़ी के एक कोने को पकड़कर प्लेट बनाएं।
स्टेप 3
आपको जितने प्लेट्स चाहिए और जितनी लंबाई में चाहिए उसे अपने हिसाब से बना लें
स्टेप 4
अब प्लेट्स से क्लिप को सावधानी से निकाल लें।
स्टेप 5
अब बने हुए प्लेट्स को पेटिकोट के अंदर टक कर दें। अब आप एक परफेक्ट साड़ी पहनकर तैयार हैं।
अगर आपको साड़ी पहनने का ये तरीका पसंद आया तो आप इस क्लिप को Easysaree.com के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Saree Draping is quick, easy & beautiful with Easy Saree. For more info visit: www.easysaree.com

Posted by Easy Saree on Thursday, September 29, 2016
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story