Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इन गर्मियों में ट्राई करें कपड़ों में ड्रैप स्टाइल, दिखेगा बॉलीवुड सेलेब्रिटी जैसा लुक

खासकर युवा पार्टी, वेंडिंग के लिए काफी इस स्टाइल को खूब पसंद कर रहे हैं।

इन गर्मियों में ट्राई करें कपड़ों में ड्रैप स्टाइल, दिखेगा बॉलीवुड सेलेब्रिटी जैसा लुक
X

युवाओं में अपनी अलग पहचान व दिखने की होड लगी है। इसके लिए कई तरह के प्रयोग भी करते है। अधिकतर आप लोगों ने गर्ल्स को नए-नए फैशन के कपड़े या नए प्रयोग करते देखे होगे, लेकिन आज लड़के भी पीछे नही हैं।

ड्रेपिंग स्टाइल अभी तक गर्ल्स के गाउन, स्कर्ट्स और टॉप्स में दिखाई देती थी, लेकिन अब यह स्टाइल मेंस वियर में भी आ गई है। खासकर युवा पार्टी, वेंडिंग के लिए काफी पसंद कर रहे हैं।

ट्रेडिशनल में ड्रेपिंग का क्रेज
एक बार फिर शादी विवाह व अन्य पार्टियों में युवा वर्ग ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहनना पसंद कर रहे है। ट्रेडिशनल वियर में ड्रेपिंग स्टाइल बहुत ही अच्छी लगती है। इन दिनों शादी में चार-पांच फंक्शन क्रिएट किए जाते है। इसलिए ब्यॉयज इस स्टाइल को मेंहदी, संगीत, सगाई या रिसेप्शन में पहनना पसंद कर रहे है। अब दूल्हे खुद ड्रैप स्टाइल के ड्रेसेज रिसेप्शन में पहनना पसंद कर रहे है।

बॉलीवुड में भी क्रेज
युवा वर्ग अपने पसंदीदा खिलाड़ी, एक्टर्स को फालो करते है। पिछले दिनों अवॉर्ड फंक्शन में रणवीर कपूर, अर्जुन कपूर, सलमान खान ड्रैप स्टाइल के कपड़े पहनकर अवार्ड कार्यक्रम में पहुंचे थे।
जोधपुरी कोट और शेरवानी
ड्रैप के लिए प्लेन और महीन फैब्रिक लिया जाता है। कॉटन-साटिन या कॉटन सिल्क में फैब्रिक महीन होने की वजह से फॉल अच्छा आता है, जो ड्रैप के लिए जरूरी होता है। ड्रैप वाले कुर्ते चूड़ीदार पैजामा, ट्राउजर या सलवार के साथ कैरी किए जा रहे है।
इसके ऊपर जैकेट भी पहनी जा सकती है। जोधपुरी कोट और शेरवानी में ड्रैप स्टाइल ज्यादा हो रही है। इन ड्रेसेज में एक कंधे में ड्रैप किया जाता है जो शाॅल या दुपट्टे जैसा लुक देता है।
शादी-विवाह, स्कूल-कॉलेज में पार्टी में अब ट्रेडिशनल ड्रेसेज का ट्रेंड चल रहा है। फिर से हमारी युवा पीढ़ी ट्रेडिशनल फैशन को फॉलो कर रही है। ट्रेडिशनल ड्रेसेज में ही कई तरह के आकर्षक फैशनेबल वैरायटी के ड्रेस बन रही है। ड्रैप स्टाइल ट्रेडिशनल कपड़ों में ज्यादा आकर्षक लुक देती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story