पार्टनर के धोखे का पता चले तो जरूर करें ये काम
haribhoomi.comCreated On: 6 Jan 2017 12:00 AM GMT

3र्ड पर्सन पर बात न डालें
ध्यान रहे आपके पार्टनर की गलती आप किसी 3र्ड पर्सन पर न डालें। ऐसा करना आपकी सबसे बड़ी बेवकूफी होगी। ज्यादातर लोग ऐसे ही होते हैं जो अपने पार्टनर की गलती की सजा उस लड़की को देते हैं। पार्टनर को दोषी मानने की बजाय पति को दोषी मानते हैं, जिससे नजदीकी पर उन्हें शक है। ऐसा करना गलत होगा। जो आपके प्यार को नहीं समझा गलती उसकी है।
Next Story