प्रेग्नेंसी में नहीं यूज करने चाहिए ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स, बच्चे पर पड़ता है बुरा असर
हर महिला के लिए गर्भावस्था का समय उनकी लाइफ का सबसे अहम पल होता है। गर्भवती महिला को हर तरह से खुद की केयर करनी चाहिए। खाने-पीने और आराम से लेकर हर तरह से सतर्क रहने की जरूरत पड़ती है। साथ ही घर का हर सदस्य भी महिला की हर तरह से केयर करता है।

हर महिला के लिए गर्भावस्था का समय उनकी लाइफ का सबसे अहम पल होता है। गर्भवती महिला को हर तरह से खुद की केयर करनी चाहिए। खाने-पीने और आराम से लेकर हर तरह से सतर्क रहने की जरूरत पड़ती है। साथ ही घर का हर सदस्य भी महिला की हर तरह से केयर करता है।
ऐसे में हर महिला को ये पता होना चाहिए कि प्रेग्नेंसी के दौरान ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लेकर भी सावधानियां बरतनी चाहिए।
प्रेग्नेंसी के समय हर ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज नहीं कर सकते हैं, जानें किन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को नहीं यूज करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: शरीर में लगातार दर्द और नींद न आने से हो सकती है ये गंभीर बीमारी
एंटी एजिंग क्रीम
एंटी एजिंग क्रीम्स में केमिकल्स होते हैं। गर्भावस्था के समय एंटी एजिंग क्रीम लगाना बच्चे के लिए नुकसानदायक होता है।
एक्ने क्रीम
प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले हार्मोनल चेंजेस के कारण पिंपल्स वगैरह होते हैं। ऐसे में एक्ने क्रीम लगाने से बच्चे पर असर पड़ता है।
परफ्यूम या डीओ
गर्भवती महिला को परफ्यूम और डीओ या तेज खुश्बू वाले प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसके प्रयोग से बच्चे को कई बीमारियां हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: एक पंथ दो काज: सोने से पहले इन चीजों को करने से कम होगा मोटापा और आएगी अच्छी नींद
हेयर रिमूवल क्रीम
कोशिश करें कि प्रेग्नेंसी में हेयर रिमूवल क्रीम का यूज न करें। इसमें केमिकल्स होते हैं, जिसके इस्तेमाल से बच्चे की सेहत पर असर पड़ता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App