इस दिवाली आपकी खुशियों को नहीं लगेगी किसी की नजर, अगर बरतेगें ये सावधानियां...
दिवाली यानि रंग बिरंगे दीयों और लाइट्स की रोशनी, खूब सारे स्वादिष्ट मीठे और नमकीन पकवानों की महक और फूलझड़ी, चरखी के साथ ही पटाखों की धूम है। लेकिन ऐसे में अगर थोड़ी सी भी लापरवाही बरती जाए, तो त्यौहार को शोक में बदलते देर नहीं लगती है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 Nov 2018 5:53 PM GMT
दिवाली यानि रंग बिरंगे दीयों और लाइट्स की रोशनी, खूब सारे स्वादिष्ट मीठे और नमकीन पकवानों की महक और फूलझड़ी, चरखी के साथ ही पटाखों की धूम। जी हां, दीवाली पर लोग जहां अपने घरों को इलेक्ट्रिक लाइट्स और मिट्टी के महकते दीयों से सजाना पसंद करते हैं,तो वहीं बच्चे खूब अनार, फूलझड़ी, चरखी और बड़े पटाखों से दिवाली मनाना पसंद करते हैं। लेकिन ऐसे में अगर थोड़ी सी भी लापरवाही बरती जाए, तो त्यौहार को शोक में बदलते देर नहीं लगती है।
इसलिए आज हम आपको ऐसे कुछ खास टिप्स और सावधनियां बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनों के साथ दिवाली के त्यौहार को बिना किसी परेशानी के इंज्वॉय कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : अगर बार-बार गर्भधारण में हो रही है परेशानी, तो भूलकर भी न करें इसे इग्नोर, जा सकती है जान
दिवाली पर इन बातों का रखें जरूर ध्यान
1. दिवाली पर प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए दिन में दो बार भांप(स्टीम) जरूर लें।
2. प्रदूषण के बुरे असर से चेहरे को बचाने के लिए दिन में 2-3 बार साफ पानी से धोएं।
3. पटाखे छोड़ने के बाद साबुन से हाथ जरूर धोंए।
4. रोजाना गुनगुने पानी में थोड़ा सा शहद मिलाकर सेवन करने से आप दीवाली के दिनों में सेहत का ख्याल रख सकते हैं। इससे आपको गले की खराश से भी राहत मिलेगी।
5. सांस संबंधी और अस्थमा पेशेंट दीवाली से कुछ दिनों पहले और बाद तक मॉर्निग वॉक पर जाने से बचें। कोशिश करें कि घर पर ही हल्का व्यायाम करें।
6. कभी भी बच्चों को अकेले पटाखे न चलाने दें।
7. पटाखे जलाते समय एक पानी से भरी बाल्टी जरूर रखें।
8. पटाखे जलाते वक्त हमेशा नाक और मुंह को रूमाल या मॉस्क से जरूर ढकें।
9. दिवाली पर पटाखे हमेशा खुली जगह पर ही छोड़े।
10. कभी भी ज्यादा तेज आवाज वाले पटाखे न छुड़ाएं, इससे आप आंशिक रूप से बहरे भी हो सकते हैं
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Diwali 2018 Diwali per patakhein jalatein waqt bartein ye sawadhaniya Diwali per patakhein jalte waqt rakhein in baaton ka khyal Govardhan Puja Bhai Duj Dahanteras 2018 Chhoti Diwali पटाखे चलाते वक्त बरतें ये सावधानियां पटाखे जलाते समय ये बरतें सावधानी पटाखे जलाते समय रखें इन बातों का ख्याल दिवाली 2018 गोव
Next Story