देसी घी के फायदे : कब्ज, गैस और पाचन संबंधी रोगों को करना है जड़ से खत्म, तो ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आप देसी घी इसलिए नहीं खाते हैं कि इसमें फैट होता है। रोजाना देसी घी खाना आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है और इसे खाने से आपका वजन बिल्कुल नहीं बढ़ता है। घी में ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं जैसे- विटामिन ए, डी और कैल्शियम, फॉस्फोरस, मिनरल्स, पोटैशियम आदि। घी में मौजूद कॉन्जुगेटेड लिनोलेइक एसिड (ओमेगा-6 फैटी एसिड का एक प्रकार) होता है, जो न सिर्फ वजन घटाने में मदद करता है बल्कि कैंसर के खतरे को भी कम करता है। अगर आप रोजाना सिर्फ 2 चम्मच देसी घी खाते हैं, तो आपके शरीर को ढेर सारे फायदे मिलते हैं।

Desi Ghee Benefit
अगर आप देसी घी इसलिए नहीं खाते हैं कि इसमें फैट होता जिसकी वजह से आप मोटे हो जाएंगे, तो आप गलत हैं। रोजाना देसी घी खाना आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है और इसे खाने से आपका वजन बिल्कुल नहीं बढ़ता है। घी में ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं जैसे- विटामिन ए, डी और कैल्शियम, फॉस्फोरस, मिनरल्स, पोटैशियम आदि। घी में मौजूद कॉन्जुगेटेड लिनोलेइक एसिड (ओमेगा-6 फैटी एसिड का एक प्रकार) होता है, जो न सिर्फ वजन घटाने में मदद करता है बल्कि कैंसर के खतरे को भी कम करता है। अगर आप रोजाना सिर्फ 2 चम्मच देसी घी खाते हैं, तो आपके शरीर को ढेर सारे फायदे मिलते हैं। इसलिए आज हम आपको देशी घी के फायदे बता रहे हैं। जिससे आप घर में रहकर ही बिना किसी महंगी दवाईयों के सेवन करे ही सिर्फ देशी घी से अपनी कई सारी गंभीर बीमारियों को मात दे सकते हैं।
लौंग के फायदे : जानें सर्दियों में लौंग खाने के फायदे

पाचन सुधारता है देसी घी

बेहतर होता है रक्त संचार

जलने के बाद भी नुकसान नहीं

क्षमता बढ़ाता है घी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Desi Ghee Desi Ghee Benefit Benefits of Desi Ghee in Hindi Immune System Metabolism Nerveous System Blood circulation strong Digestion power Gastric Problem Cancer weight loss Constipation ghee benefits Ayurveda ghee benefits skin ghee benefits hair देसी घी के फायदे देसी घी के लाभ हिंदी इम्यून सिस्टम कैंसर कब्ज नर्वस सिस्टम गैस पाचन संबंधी