दिल्ली पर फिर से मंडरा रहा है डेंगू का खतरा
एमसीडी के मुताबिक, एक जनवरी से 11 अप्रैल के बीच 24 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 22 April 2017 5:15 PM GMT
मच्छरों से फैलने वाली डेंगू बीमारी आमतौर पर बरसाती मौसम में होती है लेकिन इन्होंने दिल्ली में जल्दी दस्तक दे दी है।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मुताबिक एक जनवरी से 11 अप्रैल के बीच 24 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं। जनवरी में छह, फरवरी में चार, मार्च में 11 और अप्रैल में तीन मामले सामने आए हैं। भारत की राजधानी दिल्ली में 2016 में लगभग 4,431 और 2014 से 2015 तक 1800 डेंगू के मामले सामने आए थे।
डेंगू मादा मच्छर एडिस एजिप्टी के काटने की वजह से होता है। इसके लक्षणों की बात करें तो इसमें ठंड लगकर बुखार आना, जोड़ों में दर्द, भूख कम लगना, जी मचलना और कमजोरी महसूस होना आदि शामिल है। ब्ल्ड प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है।
डेंगू होने पर क्या करें
डेंगू से ग्रस्त होने पर ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ पीएं। पौष्टिक भोजन, पपीते के पत्ते का रस और बकरी का दूध अपनी डाइट में शामिल करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story