रामबाण से कम नहीं है ''दालचीनी'' जड़ से खत्म हो जाएंगी ये पांच बीमारी
दालचीनी के फायदे अनेक होते हैं। देश में अक्सर दालचीनी का प्रयोग भोजन बनाने में एक मसाले के रूप में किया जाता है, लेकिन इसके औषधिय गुणों की वजह से इसका उपयोग आयुर्वेद की दवाईयों को बनाने में भी किया जाता हैं। दालचीनी की तासीर गर्म होती है, इसलिए सर्दियों में होने वाले सर्दी-जुकाम के साथ ही पेट की चर्बी, वजन घटाने और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों में इसका सेवन करना बेहद फायदेमंद रहता है। ऐसे में आपके लिए दालचीनी के फायदे के बारें में जानना बेहद जरूरी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 8 Dec 2018 1:20 PM GMT
Dalchini ke fayde Cinnamon Benefits in hindi
दालचीनी के फायदे अनेक होते हैं। देश में अक्सर दालचीनी का प्रयोग भोजन बनाने में एक मसाले के रूप में किया जाता है, लेकिन इसके औषधिय गुणों की वजह से इसका उपयोग आयुर्वेद की दवाईयों को बनाने में भी किया जाता हैं। दालचीनी के फायदे की बात करें तो दालचीनी की तासीर गर्म होती है, इसलिए सर्दियों में होने वाले सर्दी-जुकाम के साथ ही पेट की चर्बी, वजन घटाने और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों में इसका सेवन करना बेहद फायदेमंद रहती है। ऐसे में आपके लिए दालचीनी के फायदे के बारें में जानना बेहद जरूरी है। दालचीनी के फायदे से अगर आप आज तक अनजान है, तो आज हम आपको गंभीर बीमारियों को दूर करने के लिए दालचीनी के फायदे और उसके औषधिय गुणों का सेवन करने का सही तरीका बता रहे हैं।
सर्दियों में अमरूद खाने के फायदे, जानेंगे तो आप भी रोज खाएंगे
आगे की स्लाइड्स में जानिए दालचीनी के फायदे और सेवन करने का सही तरीका...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Dalchini ke fayde Dalchini ke fayde hindi Dalchini ke fayde hindi main dalchini ke fayde weight loss Cinnamon Benefits Cinnamon Benefits in hindi Winter Cancer Diabeties Strong Immunity Cold Fat Stomach Reduce weight Arthritis दालचीन के फायदे दालचीनी स्वास्थ्य के लिए लाभ दालचीनी लाभ हिंदी शीतकालीन कैंसर मधुमेह मजबूत प्रतिरक्�
Next Story