KFC के बर्गर में निकले कीड़े, खाद्य विभाग भेजेगा नोटिस
इस मामले में खाद्य मंत्री यूटी खादर ने कहा कि विभाग इसके लिए नोटिस जारी करेगा।

X
haribhoomi.comCreated On: 31 Oct 2015 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. खाद्य पदार्थ बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियां सफाई और स्वच्छता का दावा करती हैं लेकिन सोमवार को केएफसी के बर्गर से कीड़े निकलने से इनकी साख पर बट्टा लगता नजर आ रहा है। प्रशांत और उसकी मंगेतर दीक्षिता मेंगलुरू की एक केएफसी शॉप में गए थे। वहां उन्होंने एक जिंजर बर्गर ऑर्डर किया। लगभग आधा बर्गर खाने के बाद दीक्षिता को उसमें कीड़े मिले।
.jpg)
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जब प्रशांत ने शॉप के मैनेजर से शिकायत की तो मैनेजर ने उसे शिकायत करने से रोका, इसके साथ ही स्टाफ ने उन्हें बर्गर और शॉप का फोटो लेने से भी रोका।
.jpg)
इस मामले में खाद्य मंत्री यूटी खादर ने कहा कि विभाग इसके लिए नोटिस जारी करेगा। खादर ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि खाद्य सामग्री की दुकानों का यह कर्तव्य है कि वो अपनी सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, हम बहुराष्ट्रीय कंपनी या किसी भी कंपनी द्वारा इस तरहकी खामियों को बर्दाश्त नहीं कर सकते।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story