2 दिन में खांसी ठीक कर देगा चॉकलेटः रिसर्च
इस शोध के लिए लगभग 163 मरीजों को शामिल किया गया

इसे भी पढ़े- जानें कब खाएं 'स्प्राउट्स' और कब नहीं!
अगर आपको भी चॉकलेट खाने से डांट पड़ती है और आप चॉकलेट खाने के लिए बहाना बनाते हैं तो अब आपको एक बहाना और मिल गया है। प्रोफेसर एलिन ने शोध कर यह दावा किया है कि खांसी ठीक करने में चॉकलेट बेहद फायदेमंद है। खांसी ठीक करने के इस नुस्खे को दुनिया के सबसे बड़े पैमाने पर यूरोप में शोध की गई। ओवर-द-काउंटर रेमिडी के इस शोध में पाया गया कि खांसी ठीक करने का ये तरीका अन्य दवाईयों से बेहतर है।
बता दें कि इस शोध के लिए लगभग 163 उन मरीजों को शामिल किया गया जिनके गले में खराश थी। रिसर्चर्स का कहना है कि जब इन मरीजों में से कुछ लोगों को चॉकलेट युक्त दवाई दी गई तो कुछ लोगों को खांसी की अन्य दवाई। रिजल्ट में पाया कि दो दिन की भीतर ही जिन लोगों ने चॉकलेट बेस्ड दवाई खाई थी उनके गले के खराश में कुछ राहत थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App