Coronavirus Side Effects: कोरोना से रिकवरी के बाद हुई बहरेपन की समस्या, जानिए किस बीमारी के हो रहे शिकार
जानिए कोरोना संक्रमण से ग्रस्त लोगों में रिकवरी के बाद कौन सी गंभीर बीमारियां देखने को मिल रही हैं। यहां पढ़िए कोविड 19 के साइड इफेक्ट्स...

कोरोना वायरस।
Corona Causes Deafness: कोरोना महामारी का खतरा देश में बढ़ता ही जा रहा है। कोविड 19 मामलों में हो रहे इजाफे ने भारतीयों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालांकि, राहत वाली बात यह है कि कोरोना अब साल 2021 जितना खतरनाक नहीं है। मगर चिंता करने वाली बात यह है कि इसकी संक्रामक दर बहुत बढ़ गई है। इस बार कोरोना ने उन लोगों को भी अपना शिकार बना सकता है, जिनकी इम्युनिटी बहुत अच्छी होती है। साथ ही, जो लोग कोविड वैक्सीन लगवा चुके हैं, उन पर भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, कोविड होने के बाद जो लक्षण इंसान के अंदर देखने को मिल रहे हैं, वो भी परेशान करने वाले हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया था, जब एक महिला को संक्रमण से ठीक होने के बाद बहरेपन की शिकायत हो गई थी।
कोविड ठीक होने के बाद शुरू हुई बहरेपन की समस्या
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया में नर्सिंग लेक्चरर किम गिब्सन ने कोविड को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। रिपोर्ट के मुताबिक, गिब्सन ने बताया कि साल 2022 में उनके अंदर हल्के कोविड के लक्षण दिख रहे थे। हालांकि, ये लक्षण कुछ दिन में ही ठीक हो गए। महिला ने बताया कि इसके कई हफ्तों बाद चक्कर आना और कान बजने के साथ-साथ एक कान से कम सुनाई देने की समस्या होने लगी थी। डॉक्टरों ने महिला की जांच के बाद सेंसरिनुरल हियरिंग लॉस की पुष्टि की। उन्होंने इस समस्या के पीछे का कारण कोविड को बताया था।
कोविड पीड़िता बहरेपन की समस्या का शिकार
महिला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है। अब वह अपनी दवाइयां तय समय पर ले रही हैं, जिससे धीरे-धीरे उनके सुनाई देने की क्षमता में सुधार हुआ है। हालांकि, कान में सन्न की आवाज अभी भी महसूस हो रही है। गिब्सन ने बताया कि उन्हें कोविड संक्रमण का लॉन्ग इफेक्ट हुआ है।
बहरेपन को लेकर हुई स्टडी में खुलासा
बता दें कि कोविड संक्रमण के बाद होने वाले बहरेपन को लेकर एक स्टडी भी की गई है। इस स्टडी में सामने आया कि कोविड से अचानक बहरेपन या सुनने की क्षमता खोने का खतरा बहुत ज्यादा होता है। ये समस्या हल्के कोविड लक्षण होने पर भी देखने को मिलती है, शोधकर्ताओं का कहना है कि अचानक होने वाले बहरेपन को सडेन सेंसरिनुरल हियरिंग लॉस कहते हैं। ये कोविड संक्रमण के साइड इफेक्ट के रूप में भी हो सकती है। हालांकि, बहुत से लोगों में ये समस्या नहीं देखी गई थी। वहीं, कुछ लोगों के लंग्स, हार्ट, ब्रेन, किडनी पर भी कोरोना का बुरा असर पड़ा था।

Harsha Singh
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है। कॉलेज के दौरान ही कुछ वेबसाइट्स के लिए फ्रीलांस कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया। अब बीते करीब एक साल से हरिभूमि के साथ सफर जारी है। पढ़ना, लिखना और नई चीजे एक्स्प्लोर करना पसंद है।