Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Salsa Dip Recipe: मेहमानों के आने पर फटाफट बनाएं साल्सा डिप स्नैक्स, देखें रेसिपी

Salsa Dip Recipe: इंडियन फूड के साथ के साथ मैक्सिकन फूड (Cornitos Grilled Paneer Tacos with Salsa Dip) का तड़का आपके मेहमानों को काफी पसंद आ सकता है। इस डिश को आप इवनिंग स्नैक्श के रूप में भी सर्व कर सकते हैं। देखिए रेसिपी...

cornitos grilled paneer tacos with salsa dip recipe in hindi
X

साल्सा डिप के साथ कॉर्निटोस ग्रिल्ड पनीर टैकोस की रेसिपी।

Salsa Dip Recipe: अचानक मेहमानों के घर आ जाने पर समझ नहीं आता की उनके आवभगत के लिए क्या स्पेशल बनाएं। इतना ही नहीं बल्कि कभी-कभी हम सभी लोगों को कुछ अलग और स्पेशल खाने का मन करता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आएं है स्वाद से भरपूर मजेदार साल्सा डिप के साथ कॉर्निटोस ग्रिल्ड पनीर टैकोस की रेसिपी। यह स्नैक टैको शेल्स के अंदर मैरिनेट और ग्रिल किए पनीर के साथ बनाई जाती है। इस डिश को आप पार्टी, इवनिंगल ब्रेकफास्ट के रूप में बना सकते हैं।

साल्सा डिप के साथ कॉर्निटोस ग्रिल्ड पनीर टैकोस को बनाने के लिए जरूरी सामग्री

-6 पीस टैको शैल (6 taco shells)

-100 मिली साल्सा सॉस (100 ml salsa sauce)

-150 ग्राम पनीर सॉस (150 gm cheese sauce)

-50 ग्राम सलाद पत्ता (50 gm lettuce leaf)

-50 मिलीलीटर जैतून का तेल (50 ml olive oil)

-5 ग्राम सफेद मिर्च पाउडर (5 gm white pepper powder)

-225 ग्राम पनीर (225 gm paneer)

-50 ग्राम शिमला मिर्च (हरी मिर्च)

-50 ग्राम जलापेनो (50 gm jalapeno)

-50 ग्राम धनिया पत्ती (50 gm coriander leaves)

-नमक आवश्यकतानुसार (salt as required)

-1/2 चम्मच टैको मसाला (1/2 teaspoon taco seasoning)

साल्सा डिप,कॉर्निटोस ग्रिल्ड पनीर टैकोस बनाने का तरीका

पनीर मिश्रण को मैरीनेट करें

सबसे पहले पनीर को नमक, सफेद मिर्च पाउडर, जैतून के तेल के साथ मैरीनेट (मिक्स करें) कर 10-15 मिनट के लिए अलग रख दें।

पनीर को ग्रिल (सेंकना) करें

ग्रिलर की मदद से पनीर को थोड़े से तेल के साथ गर्म करें।

प्याज और शिमला मिर्च को भूनें

-अब एक पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें।

-उसमें टैको सीजनिंग डालने के बाद शिमला मिर्च और प्याज डालकर उसे 3 से 5 मिनट अच्छी तरह भूनें।

-भूनने के बाद इसे आंच से उतार लें।

टैको शेल्स को एक साथ रखें

-टैको शेल्स को एक बर्तन में रखकर उसके ऊपर सलाद पत्ते (लेट्यूस) बिछा दें।

-उनके ऊपर ग्रिल्ड पनीर और भूना हुआ मिश्रण, हरा धनिया और चीली पैपर (Chili pepper) डालें।

-फिर, ऊपर से चीज सॉस और साल्सा डिप को बराबर हिससे में फैलाएं और टैको सीजनिंग छिड़कें।

-अब टैकोस को साल्सा डिप के साथ परोसें।

Also Read: Dahi Kebab Recipe: घर पर फटाफट बनाएं दही कबाब, ये रही रेसिपी

और पढ़ें
Priyanka Yadav

Priyanka Yadav

प्रियंका यादव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से एम वॉक इन मीडिया स्टडीज में परा स्नातक का कोर्स किया है। इसके साथ कई प्रतियोगिता पर कॉन्टेंट राइटिंग में भाग लिया। वर्तमान समय में हरिभूमि डिजिटल में करियर, नॉलेज, फैक्ट चेक के बीट पर बतौर वेब स्टोरीज, कॉन्टेंट राइटर और पद पर कार्यरत हूं। मुझे लिखना, नए विषयों के बारे में जानना और उनके बारे में पढ़ना पसंद है।


Next Story