Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Hariyali Teej: पूजा में दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो इन ट्रेडिशनल आउटफिट्स को करें कैरी, पाएं अट्रैक्टिव लुक!

हरियाली तीज (Hariyali Teej) जैसे त्यौहार पर महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेसेस (Traditional Clothes) कैरी करना ही पसंद करती हैं।

Hariyali Teej: पूजा में दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो इन ट्रेडिशनल आउटफिट्स को करें कैरी, पाएं अट्रैक्टिव लुक!
X

हरियाली तीज (Hariyali Teej) जैसे त्यौहार पर महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेसेस (Traditional Dresses) कैरी करना ही पसंद करती हैं। यहां कुछ ऐसी ही ड्रेसअप्स के बारे में हम बता रहे हैं, जिन्हें कैरी कर आप अपने लुक को ट्रेडिशनल फेस्टिव टच दे सकती हैं। फैशन डिजाइनर ममता आनंद ने कहा कि आप अपने तीज लुक को कंप्लीट करने के लिए कोई ट्रेडिशनल ड्रेस ही कैरी करना चाहेंगी। लेकिन कोई भी ट्रेडिशनल ड्रेस सेलेक्ट करते समय आपको अपने ओवरऑल लुक का ध्यान रखना चाहिए। वैसे तो तीज के मौके पर ग्रीन या रेड कलर की ड्रेस ज्यादा पहनी जाती हैं लेकिन आजकल अन्य ब्राइट कलर की ड्रेसेस (Bright Color Dresses) भी महिलाएं पसंद करती हैं। आप भी इनमें से कोई अपनी पसंद की ड्रेस चुन सकती हैं।

कलरफुल लहंगा

ट्रेडिशनल ड्रेसेस में लहंगा काफी अच्छा लगता है। अगर आप इस तीज पर अपना लुक रिफ्रेशिंग चाहती हैं तो मल्टीकलर लहंगा कैरी कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इसमें कलर्स थोड़े ब्राइट हों, तभी आपका लहंगा अट्रैक्टिव और फेस्टिव लुक वाला लगेगा। कलरफुल लहंगे में आप प्रिंटेड फैब्रिक का चुनाव भी कर सकती हैं। ऐसे लहंगे के साथ वीनेक, कोल्ड शोल्डर या ऑफ शोल्डर ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। लेकिन इसके साथ दुपट्टा लाइट कलर का ही कैरी करें।

डिजाइनर साड़ी

साड़ी तो हमेशा से ही ट्रेडिशनल ड्रेस मानी जाती रही है। इस तीज पर आप कोई डिजाइनर साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। आप चाहें तो लाइक्रा साड़ी भी वियर कर सकती हैं। ये रेडिमेड फिटिंग के साथ मिलती हैं इसलिए इसे आप आसानी से पहन सकती हैं। अगर आपका थोड़ी हैवी साड़ी पहनने का मन है तो आप बनारसी साड़ी या लहंगा साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसमें आपका लुक बेहद अट्रैक्टिव नजर आएगा।

सूट्स

अगर आपको लगता है कि आप हैवी लुक वाली साड़ी या लहंगा कैरी करने में कंफर्ट महसूस नहीं कर पाती हैं तो आप ट्रेडिशनल सूट्स भी कैरी कर सकती हैं। इसमें भी आपको कई ऑप्शंस मिल जाएंगे। जैसे फ्लोर लेंथ हैवी सूट्स, जो बेहद अट्रैक्टिव लगते हैं या फिर शॉर्ट लेंथ हैवी कुर्ते के साथ में लुंगी सलवार या फिर पटियाला सलवार भी अच्छा कॉम्बनेशन है। आप लॉन्ग जैकेट वाले सूट्स भी कैरी कर सकती हैं। इसमें आपका अंदाज अलग ही नजर आएगा। अगर सिंपल सूट कैरी कर रही हैं तो उसके साथ हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

ट्रेडिशनल लुक वाले गाउन

वैसे तो गाउन को वेस्टर्न ड्रेस माना जाता है लेकिन गाउन भी ट्रेडिशनल लुक वाले आते हैं। जिन्हें आप तीज जैसे त्यौहार पर कैरी कर सकती हैं। इनमें ब्रोकेड गाउंस भी मिल जाएंगे, जो बहुत अच्छे नजर आते हैं। इनके साथ मैचिंग दुपट्टे भी कैरी कर सकती हैं। अपनी पसंद के मुताबिक आप एंब्रॉयडरी वाले हैवी गाउन भी कैरी कर सकती हैं, जिनका लुक प्रॉपर ट्रेडिशनल होता है।

मानसी

और पढ़ें
Next Story