Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

मेकअप करते टाइम भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना बिगड़ जाएगा आपका खूबसूरत चेहरा

मेकअप (Makeup) करते वक्त अनजाने में हमसे कई ऐसी मिस्टेक्स हो जाती हैं, जो लुक को बिगाड़ सकती हैं। यहां हम आपको मेकअप से जुड़ी ऐसी ही कुछ मिस्टेक्स के बारे में बता रहे हैं। इनसे बचते हुए जब आप मेकअप करेंगी तो गॉर्जियस (Gorgeous) नजर आएंगी।

मेकअप करते टाइम भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना बिगड़ जाएगा आपका खूबसूरत चेहरा
X

Makeup Tips: मेकअप (Makeup) करते वक्त अनजाने में हमसे कई ऐसी मिस्टेक्स हो जाती हैं, जो लुक को बिगाड़ सकती हैं। यहां हम आपको मेकअप से जुड़ी ऐसी ही कुछ मिस्टेक्स के बारे में बता रहे हैं। इनसे बचते हुए जब आप मेकअप करेंगी तो गॉर्जियस (Gorgeous) नजर आएंगी।

1-आई लाइनर करते वक्त इन बातों का ध्यान

आई लाइनर अप्लाई करते वक्त इसे आंखों के कोनों से ज्यादा बाहर तक नहीं खींचें। ऐसा करने से लाइनर की शेप बिगड़ सकती है और आपका आई मेकअप खराब हो सकता है।

2-ईवनिंग पार्टीज के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप का लुक

ईवनिंग पार्टीज के लिए सिंपल आई मेकअप सूट नहीं करता। ईवनिंग पार्टी में अपने लुक को निखारने के लिए स्मोकी आई मेकअप करें, इससे आप ग्लैमरस नजर आएंगी।

3- मॉयश्चराइजर या शीयर फाउंडेशन का करें इस्तेमाल

अगर आप मेकअप के जरिए नेचुरल लुक चाहती हैं तो हैवी फाउंडेशन लगाने से बचना चाहिए। नेचुरल लुक के लिए टिंटेड मॉयश्चराइजर या शीयर फाउंडेशन का यूज करें।

4- कॉम्पेक्शन के हिसाब से यूज करें लिपस्टिक

अगर आपका स्किन कॉम्प्लेक्शन फेयर है तो डार्क कलर की लिपस्टिक नहीं लगानी चाहिए। इस कॉम्प्लेक्शन पर लाइट शेड्स के लिपस्टिक ज्यादा सूट करते हैं। इसी तरह डस्की कॉम्प्लेक्शन पर डार्क शेड जैसे रेड, प्लम या डार्क ब्राउन शेड्स की लिपस्टिक ज्यादा अच्छी लगती है।

5- लिप्स पर ऐसे लिपस्टिक करें अप्लाई

-लिप्स पर डायरेक्ट लिपस्टिक कभी अप्लाई ना करें। इससे लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग नहीं रहता और फैलने का डर भी बना रहता है। लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले होंठों पर फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद ब्रश की हेल्प से लिपस्टिक अप्लाई करें। इससे होंठ खूबसूरत नजर आएंगे और लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी।

और पढ़ें
Next Story