इन बातों को जानकर जब भी खाएंगे, उससे पहले धोएंगे जरूर
haribhoomi.comCreated On: 14 Sep 2016 12:00 AM GMT

5. एक ही बोर्ड पर सब्जियां काटना
जिस तरह एक टॉयलेट सीट पर 200% तक बैक्टीरिया जमा हो जाता है वैसे ही अगर आप एक ही बोर्ड पर हर रोज सब्जियां और मांस काटते हैं तो आप खुद-ब-खुद हानिकारक बैक्टीरिया को बुलावा दे रहे हैं। इसका मतलब यह नहीं कि आप सभी चीजों के लिए अलग-अलग बोर्ड का इस्तेमाल करें बल्कि आप इस बात का ध्यान रखें कि जब भी इस बोर्ड का इस्तेमाल करें को इन सामाग्रियों को धोने के साथ अपने हाथों को भी अच्छी तरह से साफ करें।
Next Story