Chocolate Day 2020: चॉकलेट डे पर आपने पार्टनर को ये शायरी भेजकर करें इंप्रेस
Chocolate Day 2020: वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस मौके पर एक दूसरे को चॉकलेट देकर एक दूसरे का स्पेशल फील करवाते हैं।

Chocolate Day 2020: वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानि 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाया जाता है। वेलेंटाइन डे वीक (Valentine Day Week) की शुरूआत 7 फरवरी से हो चुकी है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाएगा। पहले दिन रोज डे, फिर प्रपोज डे (Propose day), उसके बाद चॉकलेट डे (Chocolate Day), टैडी डे (Teddy day), प्रोमिस डे (Promise day), हग डे (Hug day), किस डे (Kiss Day) मनाया जाएगा और अंति में प्यार का दिन वैलेंटाइन डे (Valentine day) मनाया जाता है। इसी बीच हम आपके लिए चॉकलेट डे शायरी लेकर आएं हैं। जिसके जरिए आप अपने प्यार को खुश कर सकते हैं।
1.चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है।आ जाओ आई दिल ने तुझे फिर बुलाया है।
2.लम्हे वो कुछ खास होते है। तू जो मेरे पास होती है। बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है। डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है।
3.आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ। मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ। कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में।
4.आज तो हमे अपने गले से लगाओ। ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है। कुछ अपने कुछ बेगाने होते है। प्यार से सवार जाती है ज़िन्दगी। जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है।
5.मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी दिलबर मीठा। मीठा दिलबर और दिलबर से भी प्यार मीठा। मीठा प्यार और प्यार से भी मीठी आपकी मोहब्बत।