चेहरे की रंगत निखारने के उपाय : पार्लर नहीं घर पर ऐसे पाएं चेहरे का खोया हुआ ग्लो वापस
हर लड़की और महिला की हमेशा ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा पाने की ख्वाहिश रहती है। जिसके लिए अक्सर महिलाएं महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में मौजूद कुछ चीजों का यूज करके ही आसानी से बिना किसी साइड इफेक्ट्स के चेहरे की रंगत निखार सकती हैं। इसलिए आज हम आपको बिना पार्लर जाए घर पर ही चेहरे का खोया हुआ ग्लो वापस पाने का तरीका यानि चेहरे की रंगत निखारने के उपाय (Glowing Face Tips) बता रहे हैं...

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 March 2019 6:26 PM GMT
Chehre ki Rangat Nikharne ke Upay : हर लड़की और महिला की हमेशा ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा पाने की ख्वाहिश रहती है। जिसके लिए अक्सर महिलाएं महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में मौजूद कुछ चीजों का यूज करके ही आसानी से बिना किसी साइड इफेक्ट्स के चेहरे की रंगत निखार सकती हैं। इसलिए आज हम आपको बिना पार्लर जाए घर पर ही चेहरे का खोया हुआ ग्लो वापस पाने का तरीका यानि चेहरे की रंगत निखारने के उपाय (Glowing Face Tips) बता रहे हैं...
चेहरे को खूबसूरत बनाने के उपाय : बिना मेकअप के इन 5 तरीकों से खूबसूरती को रखें बरकरार
चेहरे की रंगत निखारने के उपाय :
चेहरे की रंगत निखारने के उपाय1
नींबू में प्राकृतिक रूप से रंगत निखारने वाले गुण यानि विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए नियमित रूप से नींबू शहद के पेस्ट, नींबू,
गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिश्रण और फेस मास्क में नींबू का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद रहता है। प्रतिदिन सुबह खाली पेट एक ग्लास गुनगुने पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पीने से त्वचा में चमक आती है। इसके साथ ही चेहरे, गर्दन और हाथों पर रोजाना नींबू का छिलका रगड़ने से त्वचा की रंगत में निखार आता है।

चेहरे की रंगत निखारने के उपाय 2
पपीता चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होता है। पपीते में पैपीन नामक प्राकृतिक एंजाइम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो चेहरे की डेड स्किन सेल्स को हटा कर उन्हें नए स्किन सेल्स को बनाने में मदद करता है। पपीते से बने फेस मास्क का चेहरे के दाग धब्बों को हटाने और स्किन में टाइटनेस लाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। ब्लैक हेड्स दूर करने के लिए पके पपीते के पेस्ट में थोड़ा शहद मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं और सूख जाने पर हलके हाथों से रगड़कर छुड़ाएं और ठंडे पानी से धो लें।

चेहरे की रंगत निखारने के उपाय 3
चीनी एक प्राकृतिक स्क्रब माना जाता है। क्योंकि चीनी में नींबू का रस या आम का गूदा मिलाकर चेहरे, गर्दन और हाथों पर हल्के हाथों से स्क्रब करने से कुछ ही दिनों में त्वचा बेदाग और सॉफ्ट बन जाएगी।

चेहरे की रंगत निखारने के उपाय 4
टमाटर में पाया जाने वाला विटामिन सी और लाइकोपीन रसायन में त्वचा का कालापन दूर करके रंगत निखारने में मदद करता है। अगर तेज धूप से आपकी त्वचा झुलस गई है तो दो चम्मच टमाटर के रस में चार चम्मच छाछ मिलाकर लगाएं, फिर सूखने पर साफ पानी से धो लें।

चेहरे की रंगत निखारने के उपाय 5
दही को कच्चे आलू के साथ मिलाकर या दही में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे और त्वचा का कालापन दूर होता है। इसके साथ ही
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए खट्टे दही को बालों की जड़ यानि स्कैल्प पर मालिश करने के आधे घंटे के बाद शैंपू कर लें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Glowing Face Tips how to get glowing skin naturally face glow tips face glow tips in hindi tips glowing skin Glowing Skin homemade Tips glowing skin Home Remedies Tips glowing skin at Home रंगत निखारने के टिप्स चेहरे की रंगत निखारने के टिप्स ग्लोइंग स्किन पाने के तरीके चेहरे की रंगत निखारने के तरीके चेहरे क�
Next Story