Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इस समर सीजन में पहनें एवरग्रीन चेक प्रिंट कपड़े, दिखें सबसे सुंदर

शर्ट, वन पीस के साथ ही अब साड़ी में भी प्रिंट चेक का यूज किया जा रहा है, जो काफी एलिगेंट लुक देता है।

इस समर सीजन में पहनें एवरग्रीन चेक प्रिंट कपड़े, दिखें सबसे सुंदर
X

कॉलेज, पार्टी या ऑफिस चेक प्रिंट हर जगह पहना जा सकता है। यह एवरग्रीन फैशन है। शर्ट, वन पीस के साथ ही अब साड़ी में भी प्रिंट चेक का यूज़ किया जा रहा है, जो काफी एलिगेंट लुक देता है।

इसे भी पढ़ें- इन दिनों स्टाइलिश लॉन्ग कुर्तियों की बढ़ रही है डिमांड, दिखें अट्रेक्टिव

इस समर में कॉटन फैब्रिक में चेक की काफी डिमांड है, इसलिए मार्किट में इसकी काफी वैरायटी देखने को मिल रही है।

चेक इन साड़ी

Image result for check sarees

साड़ी को फंक्शन से लेकर ऑफिस और नॉर्मल कहीं भी कैरी किया जा सकता है। साड़ी ग्रेसफुल लुक देती है। वैसे तो साड़ी के कई पैटर्न और डिज़ाइन ट्रेंड में है, लेकिन चेक्स साड़ी का ट्रेंड खास बना हुआ है।

अलग-अलग फैब्रिक्स में चेक्स डिज़ाइन को आप अपनी चॉइस के अकॉर्डिंग खरीद सकती हैं। शिफॉन चेक साड़ी में ज़री चेक वर्क को आप फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

लाइट और डार्क कलर की चंदेरी चेक साड़ी ट्रेंडी लुक देगी। बनारसी कटवर्क जॉर्जट सिल्क चेक साड़ी आप फॉर्मल और कैज़ुअल लुक के लिए कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा कांचीपुरम सिल्क चेक साड़ी आपको किसी भी फंक्शन की शान बना देगी।

कॉटन साड़ी पर चेक डिज़ाइन बेहद खूबसूरत लगता है। इसमें आप बड़े और छोटे चेक्स वाली साड़ियां ले सकती हैं। फुल चेक प्रिंट साड़ी के अलावा प्लेन साड़ी में चेक पैटर्न भी खूबसूरत लगता है।

चेक शर्ट्स और टॉप्स

Image result for check shirt

चेक शर्ट्स और टॉप्स खासकर यंग गर्ल्स की पहली पसंद होती हैं। चेक शर्ट्स और टॉप्स में कई तरह के डिज़ाइन होते हैं।

इसमें छोटे चेक से लेकर बड़े चेक तक कई तरह के डिज़ाइन आसानी से मिल जाते हैं।

Image result for check top

शार्ट शर्ट और टॉप्स के अलावा लॉन्ग भी काफी डिमांड में है। प्लेन जीन्स के साथ पेअर कर पहनें तो ज्यादा स्टाइलिश लुक मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- इन ट्रेंडी और स्टाइलिश फुटवियर को पहनकर दिखें सबसे कूल

कलर ऑप्शन

डुएल और मल्टी कलर में कई खूबसूरत कलर चेक में मार्किट में आपको मिल जाएंगे। इसमें कई ऑप्शन होते हैं।

खासकर इस मौसम के लाइट शेड्स ज्यादा प्रेफर किया जाता है। वे देखने में भी डिसेंट लुक देते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story