सर्दियों में गर्मागर्म ''गाजर सूप'' से सेहत का रखें ख्याल, नहीं होगें बीमार
गाजर सूप रेसिपी (Carrot Soup Recipe) यानि गाजर से बनने वाला सूप। सर्दियों में अक्सर लोग गर्मागर्म सूप पीना बेहद फायदेमंद होता है। क्योंकि ये स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्दी भी होते हैं। इसलिए लोग सर्दियों में अलग-अलग तरह के सूप का मजा उठाना चाहते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 22 Dec 2018 11:23 AM GMT
गाजर सूप रेसिपी (Carrot Soup Recipe) पीना बेहद ही स्वादिष्ट और हेल्दी होता है। सर्दियों में अक्सर लोग गर्मागर्म सूप पीना बेहद फायदेमंद होता है। क्योंकि ये स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्दी भी होते हैं। इसलिए लोग सर्दियों में अलग-अलग तरह के सूप का मजा उठाना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको सेहतमंद बनाने वाला गाजर सूप रेसिपी (Carrot Soup Recipe) बता रहे हैं। गाजर, सर्दियों में ही आने वाली एक औषधिय गुणों से भरी सब्जी है। जो हमें मौसमी बीमारियों से बचाती है। ऐसे में अगर कैरेट(गाजर) और सूप का मिश्रण आपको हेल्दी रहने में मदद करेगा।
Recipe / ऐसे बनाइए घर पर स्वादिष्ट 'टोमैटो सूप', ये है रेसिपी
गाजर सूप रेसिपी सामग्री (Carrot Soup Recipe Ingredients)
मशरूम सूप रेसिपी : सर्दियों में मिनटों में घर पर ऐसे बनाएं 'मशरूम सूप' और करें इंज्वॉय
गाजर सूप रेसिपी विधि (Carrot Soup Recipe Process)
1. गाजर सूप रेसिपी(Carrot Soup Recipe) बनाने से पहले कैरेट यानि गाजर, आलू, प्याज,थोड़ा सा नमक और साफ पानी के साथ उबाल लें।
2. सभी सब्जियों के उबलने पर उसमें धीरे-धीरे दूध मिक्स करें।
3. इसके बाद गाजर सूप (Carrot Soup) को बॉउल में निकालें और सेलरी मिलाएं।
4. अब तैयार गाजर सूप (Carrot Soup) में स्वादानुसार नमक और कालीमिर्च पाउडर डालकर गर्मागर्म सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story