ब्रेस्ट कैंसरः शुरुआती दौर में ही दिखते हैं ये लक्षण, पहचान लें
ब्रेस्ट कैंसर शुरुआती दिनों में डायग्नोज नहीं हो पाता।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Oct 2017 2:03 PM GMT
इन दिनों महिलाओं से ब्रेस्ट कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। महिलाओं को सही जानकारी न होने की वजह से वह इससे अंजान रहती हैं। यही कारण है कि ब्रेस्ट कैंसर इनीशियल लेवल पर डायग्नोज नहीं हो पाता।
मैनहैटन के ड्यूबिन ब्रेस्ट कैंसर की को-डायरेक्टर और दी माउंट सिनाय हॉस्पिटल की ब्रेस्ट सर्जरी की चीफ डॉ. एलिसा पोर्ट की लिखी बुक 'दी न्यू जेनेरेशन ब्रेस्ट कैंसर' बुक में उन्होंने बताया कि किस तरह घर में ही आप ब्रेस्ट कैंसर का पता लगा सकती हैं।
उन्होंने अपनी बुक में ब्रेस्ट कैंसर के लिए स्टेप वाइज गाइड किया है कि किस तरह ब्रेस्ट कैंसर को पहचाना जा सकता है।
ऐसे पहचाने ब्रेस्ट कैंसर
- अगर पीरियड्स के बाद ब्रेस्ट और अंडरआर्म के आस-पास गांठ होती है तो यह ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण है।
- इस तरह की गांठ में दर्द नहीं होता लेकिन कभी चुनचुनाहट हो सकती है।
- ब्रेस्ट कैंसर की स्थिति में ट्यूमर के लक्षण और धब्बे भी दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़ें: पुरुषों की इस कमी के कारण प्रेग्नेंट नहीं हो पाती पत्नियां
- ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती दौर में ब्रेस्ट सख्त होते हैं और स्किन रेडिश होती है।
- ब्रेस्ट कैंसर में निपल में कोई चेंजेस नहीं होते लेकिन उसमें से लिक्विड निकलता है।
- इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर होने की स्थिति में वह हिस्सा बॉडी की बाकी स्किन की तुलना में अलग दिखने लगता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story