बिना पिज्जा बेस के घर पर ऐसे बनाएं ''पिज्जा'', जानें पूरी रेसिपी
आज हम आपके लिए ब्रेड पिज्जा रेसिपी लेकर आए हैं। ब्रेड पिज़्ज़ा आजकल के बच्चों का फेवरेट स्नैक्स है। बच्चे झट से चट कर जाएंगे तुरत फुरत तैयार होने वाले इस पिज़्ज़ा के बच्चे ही नहीं बड़े भी दीवाने हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 Feb 2018 5:19 PM GMT
आज हम आपके लिए ब्रेड पिज्जा रेसिपी लेकर आए हैं। ब्रेड पिज्जा आजकल के बच्चों का फेवरेट स्नैक्स है। बच्चे झट से चट कर जाएंगे तुरत फुरत तैयार होने वाले इस पिज्जा के बच्चे ही नहीं बड़े भी दीवाने हैं। यूं तो पिज्जा बनाने की विधि भी सबको पता ही होगी, पर उसमें समय ज्यादा लगता है।
इसलिए आज हम आपके लिए ब्रेड पिज्जा बनाने की विधि लेकर आए हैं। ब्रेड पिज्जा झटपट तैयार हो जाता है। साथ ही यह टेस्टी भी बहुत होता है। तो लीजिए आप ब्रेड पिज्जा रेसिपी नोट करिए। हमें विश्वास है कि ब्रेड पिज्जा आपको जरूर पसंद आएगा।
ऐसे बनाए
- पैन में आधा छोटी चम्मच मक्खन डाल दीजिए और इसे पिघलने दीजिए फिर,
- इसमें स्वीट कॉर्न के दाने, शिमला मिर्च, ओरीगेनो, काली मिर्च का पाउडर, चाट मसाला और नमक डाल दीजिए फिर भुने मिश्रण को प्याले में निकाल लीजिए
- तवा गरम करने पर उस परऊपर थोड़ा सा मक्खन लगाकर ब्रेड सिकने के लिए तवे पर रखिए इसी बीच, मॉजेरिला चीज़ को एक प्याले में कद्दूकस कर लीजिए
इसे भी पढ़े: रेसिपी: घर पर मिनटों में ऐसे बनाएं टेस्टी 'कढ़ाई मशरूम
- इसके उपर मॉंजेरिला चीज़ को डाल कर तवे पर रख दीजिए
- इसी तरह से सारी ब्रेड के स्लाइस को बनाकर के तवे पर रख कर धीमी आंच पर 2 मिनिट के लिए ढककर सिकने दीजिए
- इसे चैक करते हुए 2 से 3 मिनिट और ढककर सेक लीजिए
- ब्रेड पिज्जा बनकर के तैयार हैं इन्हें तवे से उतार करके प्लेट में रख लीजिए और ऊपर से ओरीगेनो, काली मिर्च पाउडर और चाट मसाला छिड़क दीजिए
- ब्रेड़ पिज्जा को आप चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक, जूस किसी के भी साथ खाया जा सकता है
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story