तापसी पन्नू को कोई समझाए, ठंड में ऐसे कपड़े पहन के हमें रोज डॉक्टर से सुई नहीं लगवानी!
तापसी पन्नू विंटर कलेक्शन पेश किया है। लेकिन ठंड में ऐसी खुली बांह ब्लाउज और घुटनों तक कटी साड़ी पहनी जाएगी तो महिलाएं हॉस्पिटल में नजर आएंगी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपने नए स्टाइल के कारण चर्चे में हैं। विंटर सीजन के पहले तापसी अपने अलग अंदाज में नजर आईं। ताप्सी ने हाल ही में डिजाइनर विंटर साड़ी पहनी, जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है।
तापसी ने विंटर साड़ी को भी बहुत स्टाइल के साथ वियर किया है। डिजाइनर निकिता म्हेसालकर ने ये ड्रेस विंटर सीजन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की है।
यह भी पढ़ें: परिणीति के जैसे दिखना है फिट, तो फॉलो करें ये डाइट
साड़ी की खासियत
इस साड़ी की ये खासियत है कि यह पहनने के बाद एक स्टाइलिश ड्रेस की तरह दिखती है। इसे पहनने के बाद इसका लुक मिडी की तरह नजर आता है। फ्रंट में हाई बैंड है और कंधे पर एक तरफ ऐसा नजर आ रहा जैसे साड़ी का पल्लू हो।
यह भी पढ़ें: चित्राशी रावत ने खोले अपनी फिटनेस के राज
एसेसरीज
तापसी ने ड्रेस को क्र्यू नेक टॉप के साथ वियर किया है, जो इसके साथ बिल्कुल मैच कर रहा है। इसके अलावा ताप्सी ने बड़ी हूप इयरिंग्स और सिल्वर स्ट्रिप वाले फुटवियर पहने हैं, जो उन्हें एक स्टाइलिश लुक दे रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App