Nail Care: मजबूत नाखूनों के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगा पार्लर का खर्चा
Nail Care: अपनी स्किन (Skin Care) का ध्यान रखते हुए लोग अक्सर अपने नाखूनों की केयर करना भूल जाते हैं। हालांकि, नाखूनों का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी होता है। यहां देखिये नाखूनों (Home Remedies For Nails) के लिए बेहतरीन नुस्खे...

लंबे और मजबूत नाखूनों के लिए बेहतरीन उपाय।
Best Nails Care Tips: महिलाएं अक्सर अपनी स्किन और चेहरे (Skin Care Routine) को चमकदार और खूबसूरत बनाए रखने के लिए बहुत से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, कई बार इन चेहरे और स्किन के बीच आप अपने नाखूनों की देखभाल को नजरअंदाज कर देते हैं। इस वजह से हमारे नाखून बेजान होकर जल्दी टूटने लगते हैं। हालांकि, आपके ओवरऑल लुक में आपके हाथों की खूबसूरती को भी शामिल किया जाता है। अगर आप अच्छे कपड़े और मेकअप के साथ तैयार हो गई हैं, लेकिन आपके नाखून टूटे हुए या गंदे से नजर आ रहे हैं, तो यह आपके लुक को बर्बाद कर देंगे। बता दें कि महिलाएं नाखूनों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नेल पॉलिश (Nail Polish) का इस्तेमाल करती है, लेकिन इसके इस्तेमाल से नाखूनों की नमी खो जाती है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन घरेलू नुस्खों (Home Remedies) के बारे में बताएंगे। इस तरह आपके नाखून (Nails Care Tips) बहुत ही अच्छे और मजबूत हो जाएंगे।
इन नेल केयर टिप्स को फॉलो करना बहुत जरूरी
- मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल: अक्सर लोग अपने पूरे हाथों को मॉइस्चराइज करते हैं, लेकिन नाखूनों पर ध्यान तक नहीं देते हैं। इस वजह से नाखून में ड्राईनेस बढ़ने लगती है और ये बेजान हो जाते हैं। यही कारण है कि आपको अपने नाखूनों पर भी मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए।
- जैतून का तेल बहुत असरदार: हेल्दी और मजबूत नाखूनों के लिए आप जैतून के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपके नाखूनों को मजबूत करने का काम करेगा। इस घरेलू नुस्खे के लिए आपको रात में सोने के समय नाखूनों पर जैतून के तेल से कुछ देर मालिश करनी है और अपने हाथों को दस्ताने से ढक लेना है।
- पानी में ज्यादा देर न रखें: आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि ज्यादा देर पानी में हाथ डुबाकर रखने से आपके हाथों की स्किन बुजुर्गों की तरह दिखने लगती है। यही कारण है कि आपको कपड़े धोते समय, नहाते समय और पानी का कोई भी काम करते समय अपने हाथों को ज्यादा देर पानी में रहने से बचाना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके नाखून सॉफ्ट होकर टूट जाएंगे।
- नींबू से मसाज: बता दें कि नींबू स्किन एकर रूटीन में नींबू बहुत फायदेमंद होता है। नींबू विटामिन-सी का बेहतरीन सोर्स है, ये नाखूनों को बढ़ाने में मदद करता है। इस घरेलू नुस्खे के लिए आपको नींबू के रस से हाथ-पैरों के नाखूनों की मसाज करनी है।
- केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से बचें: चेहरा हो या नाखून आपको केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके लिए आप घरेलू नेल मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also Read: कमजोर और जल्दी नाखून टूटने से परेशान? इन जबरदस्त टिप्स के साथ हाथों की खूबसूरती में लगाएं चार चांद

Harsha Singh
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है। कॉलेज के दौरान ही कुछ वेबसाइट्स के लिए फ्रीलांस कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया। अब बीते करीब एक साल से हरिभूमि के साथ सफर जारी है। पढ़ना, लिखना और नई चीजे एक्स्प्लोर करना पसंद है।