Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Low Budget में हनीमून पर उठाएं बर्फ से ढकी खूबसूरत वादियों का लुत्फ, भारत में आएगा Switzerland जैसा मजा

Budget Friendly Honeymoon Destinations: भारत में रहकर भी आप परफेक्ट हनीमून प्लान कर सकते हैं। यहां देखिए सस्ती और बेहतरीन जगहें...

Low Budget में हनीमून पर उठाएं बर्फ से ढकी खूबसूरत वादियों का लुत्फ, भारत में आएगा Switzerland जैसा मजा
X

Low Budget Romantic Honeymoon Destinations: आजकल लोग अपने पार्टनर के साथ हनीमून (Honeymoon Destinations) के लिए विदेशों की यात्रा करना पसंद कर रहे हैं। उनका मानना होता है कि विदेशों में बर्फीले पहाड़ों का मजा लिया जा सकता है। लेकिन, अगर आपके बजट में विदेश यात्रा फिट नहीं हो रही है, तो उदास होने की जरुरत नहीं है। आप हमारे अपने ही देश में ऐसी बहुत सी जगहों पर जा सकते हैं, जहां बर्फ से ढकी खूबसूरत वादियों और पहाड़ों का भरपूर आनंद मिलेगा। मिडल क्लास फैमिली के लोग जो हनीमून के लिए विदेश यात्रा का खर्चा नहीं उठा सकते हैं, उनके लिए ये जगहें बेहतरीन साबित होंगी। यहां जाकर आपको बॉलीवुड (Bollywood) वाले ड्रीमी रोमांस को महसूस करने का मौका मिलेगा। सबसे खास बात ये है कि आप यहां काम खर्चे में अपने पार्टनर के साथ बहुत ही अच्छा क्वालिटी टाइम (Best Honeymoon Destinations In India) बिता सकते हैं।

हनीमून के लिए भारत की 4 बजट फ्रेंडली जगहें:-

1. डलहौजी, हिमाचल प्रदेश (Dalhousie, Himachal Pradesh)


अगर आप भी अपना हनीमून डेस्टिनेशन खोज रहे हैं तो डलहौजी आपके लिए बेहतरीन जगह है। बर्फ से ढके लंबे देवदार के पेड़ आपको परफेक्ट रोमांटिक माहौल बनाकर देते हैं। डलहौजी घूमने का सबसे अच्छा वक्त नवंबर से फरवरी तक का होता है, जब यहां अच्छी बर्फबारी देखने को मिलती है।

2. गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर (Gulmarg, Jammu and Kashmir)


अगर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी की बहुत ही नेचुरल और खूबसूरत शुरुआत करना चाहते हैं, तो गुलमर्ग से अच्छी कोई जगह हो ही नहीं सकती है। यहां आप गोंडोला की सवारी से लेकर स्ट्रॉबेरी वैली को एक्सप्लोर करने तक, अपने पार्टनर के साथ सुकूनभरा वक्त बिता सकते हैं।

3. कुल्लू-मनाली, हिमाचल प्रदेश (Kullu-Manali, Himachal Pradesh)


कुल्लू-मनाली के बारे में तो हर कोई जानता ही है, यह भारत के सबसे मशहूर हिल स्टेशनों में से एक है। विंटर हनीमून के लिए यह बहुत ही बेहतरीन जगह हो सकती है। यहां के बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच खूबसूरत नजारों वाले कैफे आपके हनीमून को खास बनाते हैं।

4. औली, उत्तराखंड (Auli, Uttarakhand)


अगर आप अपने हनीमून पर एडवेंचर के साथ-साथ सुकून का समय भी बिताना चाहते हैं, तो उत्तराखंड का औली आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट जगह है। इस हिल स्टेशन में आप भारत की सबसे लंबी केबल राइड का मजा ले सकते हैं, जिसका अनुभव आपके हनीमून को बहुत ही खास और यादगार बना देगा।

और पढ़ें
Next Story