कड़ाके दार सर्दी को दूर करने के खुफिया राज हुए उजागर, आप भी जानिए ये राज
सर्दी का मौसम अपनी भौहें ताने हम सभी को खूब परेशान कर रहा है।

X
haribhoomi.comCreated On: 15 Jan 2015 12:00 AM GMT

सर्दी का मौसम अपनी भौहें ताने हम सभी को खूब परेशान कर रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल हम सभी के सामने यह होता है कि इस बेरहम सर्दी से कैसे छुटकारा पाया जाए। अगर छुटकारा भी नहीं पा सकते तो कम से कम ऐसे उपाय ढ़ुढंते हैं जिससे सर्दी का असर कम हो जाए और हम रोज मर्रारा के काम आराम से कर सकें। ऐसे में घरुलू नुश्खे बहुत काम आते हैं। जो आमतौर पर हममे से किसी को भी पंसद नहीं होते। लेकिन इस कड़ाकेदार सर्दी को मात देने के लिए हम इन गर्म मसालों का प्रोयग करते हैं तो सर्दी को उसकी नानी याद दिला सकते हैं।
Next Story