पार्टी और फंक्शन्स में करना है सबको हैरान,तो इन खास तरीकों से करें नेल आर्ट्स
आपने आज तक अपने चेहरे की खूबसूरती के लिए कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज किए होगें। इसी तरह हमारे हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अक्सर महिलाएं अपने नाखूनों (नेल्स) पर सिंगल कलर नेलपेंट का प्रयोग करती थी,लेकिन अब नेल आर्ट के जरिए नाखूनों को अलग और आकर्षक बनाया जा सकता है।

आपने आज तक अपने चेहरे की खूबसूरती के लिए कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज किए होगें। इसी तरह हमारे हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अक्सर महिलाएं अपने नाखूनों (नेल्स) पर सिंगल कलर नेलपेंट का प्रयोग करती थी,लेकिन अब नेल आर्ट के जरिए नाखूनों को अलग और आकर्षक बनाया जा सकता है।
नेल आर्ट में आप मनचाहे अलग-अलग नेल कलर्स का प्रयोग कर सकती हैं और मनचाहे डिजाइन्स को नाखूनों पर उकेर सकती हैं। इसे अपनी ड्रेस और ज्वेलरी से मैचिंग कर आप इसका आकर्षण और भी बढ़ा सकती हैं,लेकिन नेल आर्ट से पहले अपने नाखूनों को हेल्दी बनाना भी जरूरी है।
यह भी पढ़ें : यही हैं वो 5 तरीके जिससे पता चलेगा आपका पार्टनर आपसे कितना प्यार करता है
नेल्स को हेल्दी बनाने के टिप्स :
1. कभी भी ब्लेड से नाखूनों को ना काटे, नेल कटर से ही नाखूनों को अच्छा शेप दें।
2.अगर आपके नाखून बहुत जल्दी टूटते हैं तो अपनी डाइट पर ध्यान दें और कोशिश करें कि आप हेल्थी डाइट ही लें।
नेलपॉलिश रिमूव करने के बाद हाथों पर क्यूटिकल क्रीम या ऑलिव आयल से नाखूनों की मसाज करें।
3. सबसे पहले नाखूनों पर बेस कोट लगाएं। यह आपके नेल्स को प्रोटेक्ट करेगा और मजबूती भी देगा।
4. नेलपालिस और रिमूवर दोनों ही अच्छी क्वालिटी के ही रखें, नहीं तो नाखूनों पर दाग पड़ सकते हैं ।
5. बेस कोट के सूखने के बाद कोई भी ब्राइट कलर की नेलपॉलिश लगाएं। अगर कलर ज्यादा ब्राइट चाहिए, तो डबल कोट लगाएं।
यह भी पढ़ें : रिलेशनशिप से पहले दोस्ती करने के जानिए 5 हैरान करने वाले फायदे
नेल आर्ट करने के टिप्स :
1. एनिमल प्रिंट डिजाइन
अगर आपको ट्रेंडी और कूल लुक चाहिए तो आप जेब्रा या लेपर्ड प्रिंट नेल आर्ट भी ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप कैट फेसेस ड्रा कर सकती हैं । आजकल हैलो किटी थीम भी फैशन में है।
2.स्वीट डेजर्ट डिजाइन
इसके लिए कप केक डिजाइन करें और न्यूट्रल बेस कलर सेलेक्ट करें, फिर टिप पर लाइट और डार्क शेड की लाइन ड्रा करें, जो कप केक के बेस का काम करेगी । उसके ऊपर क्रीम कलर का कप केक डिजाइन करें। इसके बाद केक पर डॉट्स लगाएं और ऊपर रेड कलर की चेरी ड्रा करें और चाहे तो ग्लिटर भी डालें।पोल्का डॉट्स डिजाइन
दो कलर के बेस कलर और दो ही कलर के टिप्स के लिए कलर सेलेक्ट करें। 3 नाखूनों पर एक बेस कलर और टिप कलर लगाएं, बाकी दो पर दूसरा बेस और टिप कलर लगाकर अब पोल्का डॉट्स ड्रा करें। आप सफ़ेद या अपने मन पसंद कलर से या अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से अधिक कलर्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
3. रेनबो डिजाइन
आप सात रंगों को नाखूनों पर उतारकर एकदम कलरफुल लुक पा सकती है। इन सबके अलावा आप दिल की शेप भी ड्रा करके लव थीम इंजॉय कर सकती हैं या फिर छोटे-छोटे मोती चिपकाकर अलग ही आर्ट क्रिएट कर सकती हैं। इसके अलावा आप कोई स्टोरी थीम को लेकर भी नेल आर्ट कर सकती हैं। नेल आर्ट में आपकी क्रिएटिविटी पर काफी कुछ निर्भर करता है कि आप नए-नए डिजाइन्स के जरिए किस तरह से अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाती है।
4. फूटी फ्रेश डिजाइन
आप किसी भी फ्रूट को ध्यान में रखकर कलर और डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं, जैसे स्ट्रॉबेरी के लिए सबसे पहले रेड कलर का पेंट लगाएं, टिप्स पर ग्रीन कलर का डिजाइन बनाएं और बाकी के हिस्से पर रेड के ऊपर सफ़ेद डॉट्स लगाएं, यह आपको फंकी लुक देगा।
5. पोल्का डॉट्स डिजाइन
दो कलर के बेस कलर और दो ही कलर के टिप्स के लिए कलर सेलेक्ट करें। 3 नाखूनों पर एक बेस कलर और टिप कलर लगाएं, बाकी दो पर दूसरा बेस और टिप कलर लगाकर अब पोल्का डॉट्स ड्रा करें। आप सफ़ेद या अपने मन पसंद कलर से या अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से अधिक कलर्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App