भारत में 10 गुफाएं, जो अजंता-एलोरा की गुफाओंं से हैं अधिक विशाल

बॉर्रा गुफाः- यह गुफा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्ट्नम जिले में अराक वैली की अनंतगिरी पहाड़ी में स्थित है। यह गुफा विशाखापट्टनम के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में शामिल है। इस गुफा में आपको भगवान शिवजी का शिवलिंग मिलेगा, जिसकी पूजा आस-पास के आदिवासी लोग करते हैं। आंध्र प्रदेश की बेलम और उंडावल्ली गुफाएं फेसम गुफाओं में से हैं।
Next Story