बैंबू फेशियल चेहरे पर चमक ही नहीं बल्कि करता है स्ट्रेस फ्री
बैंबू फेशियल प्राचीन उपचार है।

लड़कियां चेहरे पर निखार लाने के लिए क्लीनिंग या कई तरह के फेशियल कराती हैं। जिससे वो सबसे खूबसूरत दिख सके। लेकिन ये निखार ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता।
ऐसी ही मार्केट में बैंबू फेशियल आया है। यह प्राचीन उपचार है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. नमेता के मुताबिक त्वचा पर हल्के गर्म बांस से मालिश की जाती है। इससे त्वचा के टिशू सक्रीय होते हैं। आइए जानते हैं इस बैंबू फेशियल के फायदे...
1. बैंबू फेशियल से चेहरे पर चमक व गोरापन के साथ तनाव से मुक्ति मिलती है।
2. बांस में पाया जाने वाला सिलिका त्वचा को आंतरिक खूबसूरती और जरूरी तत्व कैल्शियम मैगनीशियन व पोटेशियम को सोखने की क्षमता देता है।
3. इसमें पाए जाने वाले एंटीआक्सीडेंट्स त्वचा को स्वस्थ व रिंकल फ्री रखते हैं व त्वचा की झाइयों आदि को दूर करते हैं।
4. कोमल बांस को पीसकर इसकी मसाज से त्वचा के साथ-साथ दिल-दिमाग तरोताजा हो जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App