Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

आंवला के फायदे : शहनाज हुसैन ने बताए विटामिन सी से भरपूर ''आंवला खाने के फायदे''

आंवला एक गुणकारी फल है। इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है, साथ ही यह बालों को मजबूत बनाने और चेहरे की रंगत निखारने में भी मददगार है। आप भी अलग-अलग तरह से आंवला का इस्तेमाल करके अपनी खूबसूरती को निखार सकती हैं। जानिए, इसके फायदों और इस्तेमाल के तरीकों के बारे में।

आंवला के फायदे : शहनाज हुसैन ने बताए विटामिन सी से भरपूर आंवला खाने के फायदे
X
Amla Ke Fayde
प्राचीन भारतीय आयुर्वेद (Ayurveda) पद्धति में आंवला (Amla) को दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। यह कई रोगों में बहुत मददगार होता है। साथ ही सौंदर्य निखारने में भी आंवला (Amla) बहुत लाभकारी है, खासकर बालों को मुलायम, चमकदार और मजबूत बनाने के लिए आंवला (Amla) का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इससे त्वचा (Skin) की रंगत निखरती है और कीले-मुहांसे (Pimples), दाग-धब्बे (scars on face) भी दूर होते हैं।

आंवला के फायदे - बालों के लिए (Amla Benefit For Hair in Hindi)

आंवला के फायदे 1. आंवला (Amla) को मेहंदी पाउडर में मिलाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आंवला पाउडर (Amla Powder) को पानी में रात भर भिगोकर सुबह पानी निचोड़ दीजिए। आंवला (Amla) और मेहंदी (Heena) का मिश्रण बनाकर इसे बालों (Hair) पर लगाने से बालों में नेचुरल चमक लौट आती है। इसके अलावा आंवला पाउडर (Amla Powder) में मेहंदी (Heena), नीबू जूस (Lemon Juice), 2 चम्मच सरसों तेल (Mustard oil) डालकर उसका मिश्रण बना लीजिए और इस पेस्ट को सिर पर लगाकर कवर कर लें, 3 घंटे बाद सिर को ताजे पानी से धो दीजिए।
आंवला के फायदे 2. आंवला तेल (Amla oil) की मदद से बालों को असमय सफेद होने से रोका जा सकता है। इससे बालों के झड़ने और रूसी (Dandruff ) की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसके लिए आंवला तेल (Amla oil) से सिर की मालिश जरूर करनी चाहिए।
आंवला के फायदे 3. बालों (Hair) में चमक बरकरार रखने के लिए थोड़ा-सा सूखा रीठा (Dry Reeda), आंवला (Amla), शिकाकाई (Shikkai) को रात भर पानी में भिगो दें। सुबह इस मिश्रण को बिल्कुल हल्की आंच में तब तक गर्म कीजिए, जब तक कि पानी आधा रह जाए। इसे ठंडा होने के बाद कपड़े से छान लीजिए और इस मिश्रण से बालों को धो लें। इसके पानी का भी यूज कर सकती हैं। बचे हुए मिश्रण को आप फ्रीज में रखकर बाद में इस्तेमाल कर सकती हैं।
आंवला के फायदे 4. घर में आंवला तेल (Amla oil) बनाने के लिए सूखे आंवलों को पीसकर इसमें नारियल तेल मिलाइए। इसे कांच के एयरटाइट जार में रखकर 15 दिन तक धूप में रखिए। बाद में इस तेल को बालों पर इस्तेमाल कीजिए।

आंवला के फायदे - त्वचा के लिए (Amla Benefit For Skin)

आंवला के फायदे 1. कॉटन वूल की मदद से चेहरे (Face) पर आंवला जूस (Amla Juice) लगाएं और 15 मिनट बाद धो दें। इससे चेहरे की रंगत निखरती है।
आंवला के फायदे 2. चेहरे पर आंवला (Amla) का पेस्ट लगाएं, सूखने पर धो लें, इससे भी चेहरे पर निखार आता है। यह पेस्ट एक बेहतरीन क्लींजर (Cleaner) का काम करता है, चेहरे के डेड सेल्स को हटाता है।
आंवला के फायदे 3. हर दिन आंवला (Amla) खाने से खून साफ होता है, जिससे शरीर के विषैले तत्व साफ होते हैं और चेहरे की लालिमा बनी रहती है।
आंवला के फायदे 4. हर रोज आंवला जूस (Amla Juice) और शहद (Honey) मिलाकर पीने से चेहरे से कीले-मुहांसे (Pimples), दाग-धब्बे (scars on face) दूर होते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story