ऐसे बनाएं हेयरस्टाइल, जिससे नहीं दिखेंगी उम्र में बड़ी
कई बार हेयरस्टाइल आपको उम्र से बढ़ा दिखाता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 May 2017 3:38 PM GMT

बीच में से मांग निकालने से आपके बाल सपाट दिखेंगे जिससे ऐसा प्रतीत होगा कि आपके सिर पर कम बाल हैं और आप अपनी असली उम्र से ज्यादा की दिखेंगी। फाल्गुनी कहती हैं कि आपको मांग निकालने का स्थान बदलते रहना चाहिए। इस तरह आपके बालों में बाउंस बना रहेगा।
Next Story