सावधान: शराब पीने से बढ़ सकता है ब्रेस्ट कैंसर
शोधकर्ताओं ने बताया कि हर दिन एक गिलास शराब पीने से भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अधिकतर 40 वर्ष की उम्र से ज्यादा की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा रहता है।
लेकिन एक शोध के मुताबिक, वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड और अमेरिकन इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर रिसर्च बताया है कि हर दिन एक गिलास शराब पीने से भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक, मेनोपॉज से पहले ऐसी महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 5 प्रतिशत और मेनोपॉज के बाद 9 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। वहीं, शोध में यह भी कहा गया है कि नियमित व्यायाम से महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कई गुना कम कर सकती हैं।
रेड वाइन के अलावा अगर कोई और शराब भी कोई महिला हफ्ते में 2 ग्लास से ज्यादा लेती हैं तो ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा दोगुना हो जाता है।
हालांकि एक शराब ही नहीं है जिससे ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा होता है। इसके अलावा भी कई चीजें ऐसी हैं जिससे इस कैंसर के होने का खतरा रहता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App