Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

महान वैज्ञानिक आइंस्टीन के खुश रहने वाले इस फॉर्मूले से बदल सकती है आपकी जिंदगी

खुश रहने के इस सिद्धांत को आइंस्टीन ने आज से करीब 103 साल पहले 1905 में दिया था। इसमें आइंसटीन ने खुश रहने का एक ऐसा अनोखा फॉर्म्युला भी दिया था जो लोगों की जिंदगी बदल सकता है।

महान वैज्ञानिक आइंस्टीन के खुश रहने वाले इस फॉर्मूले से बदल सकती है आपकी जिंदगी
X

खुश रहना हर कोई चाहता है और अपनी खुशी को व्यक्ति बाहरी साधनों में तलाशने लगता हैं। दुनिया का हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में परेशान है और खुश रहने की वजह को तलाशता रहता है।

मगर मांग, अपेक्षा और नाराजगी के कारण हम खुद हमारे दुखों का कारण बन जाते हैं और दुखी होने लगते हैं। लेकिन हमें सोचना चाहिए कि जैसे मैं सही हूं वैसे ही सामने वाला भी सही हो सकता है और हमें उससे माफी की अपेक्षा नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- अगर आप भी दिनभर स्मार्टफोन और कंप्यूटर का करते है इस्तेमाल तो इस खबर को जरुर पढ़ें

खुश रहने का बेहतरीन तरीका आइंस्टीन जैसे दुनिया के महान वैज्ञानिक ने दिया है जिसका जवाब आज तक किसी और वैज्ञानिक के पास नहीं है।

खुश रहने के इस सिद्धांत को आइंसटीन ने आज से करीब 103 साल पहले 1905 में दिया था। इसमें आइंस्टीन ने खुश रहने का एक ऐसा अनोखा फॉर्मूला दिया जो लोगों की जिंदगी बदल सकता है।

आइंस्टीन ने अपनी इस थ्योरी में खुश रहने के राज को बताया था। छोटा, सरल मगर बहुत काम का, दरअसल ये खुश रहने का फॉर्मूला एक सुझाव है जिसके पीछे एक दिलचस्प कहानी छुपी हुई है।

ये कहानी तब की है जब अल्बर्ट आइंस्टीन जपान की राजधानी टोकियो के सबसे महेंगे होटल इंपीरियल में किसी काम के सिलसिले में रुके हुए थे। आइंस्टीन के पास एक पार्सल आया यह पार्सल लाने वाला व्यक्ति एक कुरियर वाला था।

आइंस्टीन ने जब कुरियर वाले को पार्सल लाने के लिए टीप देने की कोशिश की तो कुरियर वाले ने लेने से इंकार कर दिया। दरअसल कुरियर वाले ने आइंटीन से टीप मांगी थी लेकिन आइंस्टीन पर छुट्टे ना होने के कारण उन्होंने कोरियर वाले को एक चिट्ठी लिख कर दे दी। ये कोई आम चिट्ठी नहीं थी इस खत में आइंस्टीन ने लिखा था खुश रहने का फॉर्म्युला।

यह भी पढ़ें- अगर आप भी दिनभर स्मार्टफोन और कंप्यूटर का करते है इस्तेमाल तो इस खबर को जरुर पढ़ें

इसमें आइंस्टीन ने लिखा था कि कामयाबी के पीछे भागने से हमेशा बेचैनी ही हाथ लगती है वह व्यक्ति कभी खुश नहीं रह सकता। वही, शांत और सादगी से भरी जिंदगी ज्यादा ख़ुशियाँ देती है। साथ में कुरियर वाले को आइंस्टीन ने एक नोट दिया जिसमें उन्होंने लिखा “अगर तुम किस्मत वाले निकले, तो ये नोट तुम्हारे लिए किसी भी टीप से कहीं ज्यादा कीमती साबित होगा।"

आइंस्टीन ने कितनी सादगी से खुशियों का फॉर्मूला बना डाला और उसे एक नोट पर लिख दिया। देखा जाए तो इस बात को हम सभी पहले से जानते आए हैं लेकिन हर बार इस पर अमल करना भूल जाते हैं।

करीबन 96 साल बाद उस नोट की नीलामी हुई जिसमें वह नोट 10 करोड़ रुपए में बिका। इस नोट की नीलामी उस कुरियर वाले के किसी रिश्तेदार ने लगाई थी। ये नीलामी इजरायल में हुई थी और इसे यूरोप के किसी शख्स ने खरीदा।

यह भी पढ़ें- अगर आप भी दिनभर स्मार्टफोन और कंप्यूटर का करते है इस्तेमाल तो इस खबर को जरुर पढ़ें

अगर हम दूसरों को बदलने से पहले खुद को बदल लें तो अपने आप दुख और चिंता कम हो सकती है। खुशी हम में ही कहीं छुपी होती है और हम हमारी खुशी या दुख का कारण दूसरों को बताते हैं। लेकिन वास्तविक कारण हमारा दिमाग होता है, जो तमाम कार्यों को संचालित करता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story