Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Robotic Surgery: क्या लैप्रोस्कोपिक तकनीक से बेहतर है रोबोटिक सर्जरी, जानिए भारत में कितनी महंगी

What Is Robotic Surgery: रोबोटिक सर्जरी कैसे की जाती है और किन बीमारियों में इसका इस्तेमाल होता है। यहां पढ़िए इस तकनीक से जुड़ी सभी अहम जानकारियां।

Robotic surgery facility in India is very expensive
X

भारत में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा बहुत महंगी होती है।

Know What Is Robotic Surgery And Its Cost: मॉडर्न समय और तकनीक में हो रहे विकास की वजह से मेडिकल क्षेत्र में सुधार किया जा रहा है। यही वजह है कि देश में रोबोटिक सर्जरी का इस्तेमाल बड़े पैमाने किया जा रहा है। आपको जानकार हैरानी होगी डॉक्टरों के लिए जहां ओपन व लैप्रोस्कोपिक तकनीक से पहुंचना मुश्किल होता है। वहां रोबोटिक सर्जरी से ऑपरेशन किए जाते हैं। ऐसे में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS सभी डॉक्टरों के लिए रोबोटिक सर्जरी ट्रेनिंग फैसिलिटी शुरू करने जा रहा है। AIIMS के डायरेक्टर प्रोफेसर एम श्रीनिवास ने कहा है कि एम्स में पर्याप्त संख्या में मास्टर ट्रेनर्स की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए भारत में एम्स और बाकी हेल्थकेयर फैसिलिटी के डॉक्टरों के लिए रोबोटिक सर्जरी ट्रेनिंग फैसिलिटी बहुत जल्द शुरू की जाएगी। बता दें कि एम्स ने ही रोबोटिक सर्जरी को सबसे पहले अपनाया और बहुत सालों से वह रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम का इस्तेमाल कर रहा है।

आखिर क्या होती है रोबोटिक सर्जरी?

पिछले कुछ सालों में मेडिकल सेक्टर में रोबोटिक सर्जरी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। इसकी मदद से मुश्किल से मुश्किल ऑपरेशन अब बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। बता दें कि शरीर के कुछ ऐसे पार्ट होते हैं, जहां पहुंचना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन रोबोटिक सर्जरी से आप इन अंगों तक भी बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी में भी यह सर्जरी बहुत काम आती है। रोबोटिक सर्जरी में डॉक्टरों द्वारा प्रोग्राम किए रोबोट ऑपरेशन करते हैं।

इस तरह की सर्जरी में पूरा कंट्रोल एक कंसोल पर बैठे सर्जन के हाथ में होता है। इसकी मदद से आसानी से किसी मुश्किल जगह पर मौजूद गांठ या कैंसर सेल को रिमूव किया जा सकता है। मरीज के शरीर में डाला गया एक स्पेशल कैमरा ऑपरेशन वाली जगह का एक 3D सीन कंसोल पर बैठे सर्जन को दिखाता है। रोबोटिक डिवाइस में एक स्पेशल टेक्नोलॉजी होती है, जिसे 'एंडोवरिस्ट' कहा जाता है। ये टेक्नोलॉजी डॉक्टर के हाथों की तुलना में ज्यादा तेजी से अपने काम को पूरा कर सकती है।

किन बीमारियों में होता है रोबोटिक सर्जरी का इस्तेमाल

यह एक बहुत ही अहम सवाल है कि आखिर ऐसी कौन सी बीमारियां हैं, जिनके लिए रोबोटिक सर्जरी का इस्तेमाल होता है। क्योंकि यह सर्जरी काफी महंगी होती है, इसलिए इस सर्जरी को करवाने का सुझाव ऐसे ही किसी को भी नहीं दिया जा सकता है।

इन बीमारियों में रोबोटिक सर्जरी का इस्तेमाल होता है:-

किडनी संबंधी समस्याएं

प्रोस्टेट से जुड़ी समस्या

इसोफैगस

लीवर

अंडाशय

गर्भाशय

बड़ी आंत और लिम्फ नोड्स के कैंसर आदि।

रोबोटिक सर्जरी के फायदे और कीमत

रोबोटिक सर्जरी के कई फायदे होते हैं, बता दें कि इस ऑपरेशन के दौरान लगने वाला कट बहुत छोटा होता है। इसी वजह से सर्जरी का निशान शरीर पर ना के बराबर होता है। डॉक्टरों द्वारा की जाने वाली सर्जरी की तुलना में रोबोटिक सर्जरी में मरीज की रिकवरी ज्यादा तेजी से होती है।सबसे अहम बात ये है कि इस सर्जरी में ब्लड लॉस भी बहुत कम होता है। वहीं अगर बात करें रोबोटिक सर्जरी की कीमत के बारे में तो जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि यह सर्जरी काफी ज्यादा महंगी होती है। रोबोटिक सर्जरी का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर लोग नहीं उठा सकते हैं। अगर आकंड़ों कि बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में रोबोटिक सर्जरी की कीमत 1,50,000 से 10,00,000 के आसपास या इससे ज्यादा हो सकती है।

और पढ़ें
Next Story