Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सावधान! सर्दियों में भूलकर भी ना करें अदरक का ज्यादा सेवन, हो सकती है ये लाइलाज बीमारी

बदलते मौसम की बीमारियों से बचने के लिए हम सभी अक्सर अदरक की चाय पीना पसंद करते हैं, क्योंकि अदरक में मौजूद औषधिय गुण हमें ठंड की वजह से होने वाले सर्दी-जुकाम को आसानी से होने नहीं देते। ऐसे में अगर हम ये कहें कि अदरक में औषधिय गुणों के अलावा आपको बीमार करने वाले बहुत सारे तत्व भी पाएं जाते हैं, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा।

सावधान! सर्दियों में भूलकर भी ना करें अदरक का ज्यादा सेवन, हो सकती है ये लाइलाज बीमारी
X

बदलते मौसम की बीमारियों से बचने के लिए हम सभी अक्सर अदरक की चाय पीना पसंद करते हैं, क्योंकि अदरक में मौजूद औषधिय गुण हमें ठंड की वजह से होने वाले सर्दी-जुकाम को आसानी से होने नहीं देते। ऐसे में अगर हम ये कहें कि अदरक में औषधिय गुणों के अलावा आपको बीमार करने वाले बहुत सारे तत्व भी पाएं जाते हैं, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा।

अगर आप ये सोचते हैं कि अदरक का सेवन करना हमें हेल्दी बना रहा है, तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहें हैं, क्योंकि मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के मेडिकल सेंटर के मुताबिक अदरक का ज्यादा सेवन करना हमें कई गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकता है, इसलिए आज हम आपको अदरक के नुकसान के बारे में बता रहे हैं जिससे आप समय रहते ही अपने और करीबियों को गंभीर बीमारियों से आसानी से बचा सकेगें।

यह भी पढ़ें : एलर्जी और कैंसर जैसी बीमारी को जड़ से करना है खत्म, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

अदरक के नुकसान

1. एसिडिटी होना

आमतौर पर लोग सर्दी-जुकाम, खांसी और पेट से जुड़ी परेशानियों के लिए अदरक का सेवन करते हैं, लेकिन मैरीलैंड यूनिवर्सिटी की मेडिकल सेंटर वेबसाइट के मुताबिक अदरक के ज्यादा सेवन करने से एसिडिटी, सीने में जलन, दस्त आदि रोग घेर लेते हैं। अगर आप इन सभी रोगों से बचना चाहते हैं, तो अदरक का सीमित मात्रा में ही सेवन करें।

2. खून में थक्कों की समस्या

'द 150 हेल्‍दीऐस्‍ट फूड्स ऑन अर्थ' किताब के लेखक डॉक्‍टर जॉनी बोडेन के मुताबिक अदरक का ज्यादा सेवन आपके खून को पतला करने का काम करती है। इसके साथ ही अदरक आपके खून में जमने वाले थक्कों को एस्पिरिन की ही तरह ही रोकती है।

ऐसे में अगर कोई खून को पतला और खून के थक्कों को जमने से रोकने के लिए एस्पिरिन, वारफारिन या हेपरिन जैसी दवाईयों का सेवन कर रहें हैं, तो उन्हें गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

3. गर्भावस्था में परेशानी

गर्भावस्था के दौरान अदरक का सेवन करना जहां गर्भवती महिलाओँ को जी मिचलाने और उल्टी से निजात दिलाता है, वहीं एक शोध के मुताबिक अदरक का अधिक सेवन करना गर्भपात के खतरे को बढ़ा देता है।

यह भी पढ़ें : सावधान ! ठंड में भूलकर भी बच्चे को न लगाएं पेट्रोलियम जेली, हो सकती है गंभीर बीमारी

4.डायबिटीज

अगर आप डायबिटिक पेशेंट है, तो अदरक का सेवन एक सीमित मात्रा में करना ही फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि अदरक धीरे धीरे आपके ब्लड शुगर को कम कर देती है। जिससे आपको हाइपोग्‍लाइसीमिया(खून में शुगर की कमी) नामक बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।

5.दिल पर पड़ता है बुरा असर

अदरक का ज्यादा सेवन करना आपके सेहत में सुधार नहीं लाता, बल्कि आपके दिल को बीमार बना देता है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्‍थ के मुताबिक, अदरक का अधिक सेवन करने से दिल को सुचारू रूप से काम करने में परेशानी आती है, साथ ही ब्लड प्रेशर के घटने-बढ़ने की समस्या का भी सामना करना पड़ता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story