अदिति राव हैदरी ने दिए ब्यूटी टिप्स
haribhoomi.comCreated On: 28 July 2015 12:00 AM GMT

फैशन का मीनिंग
मेरा मानना है कि कंफर्ट और स्टाइल का कॉम्बिनेशन ही फैशन है। यह कॉपी नहीं किया जा सकता है। इसलिए जो खुद पर अच्छा लगे और कंफर्टेबल भी हो, उसी ड्रेस को कैरी करना चाहिए। इसीलिए मैं ऑकेजन के हिसाब से ही ड्रेस चुनती हूं। शादी में जाना हो तो कोई ट्रेडिशनल ड्रेस ही अच्छी लगती है। अवॉर्ड फंक्शन में साड़ी, अनारकली सूट या गाउन अच्छा लगता है। घर पर मैं शॉर्ट्स में कंफर्टेबल महसूस करती हूं। वैसे मुझे विंटेज ड्रेस और खूबसूरत हैट का कॉम्बिनेशन बहुत पसंद है।
Next Story