शाम को नाश्ते में लें हेल्दी गरमा-गर्म आटे का चीला, जानें रेसिपी
कभी-कभी ऐसी सिचुएशन आती है कि फटाफट कोई नाश्ता तैयार करना पड़ता है। ऐसे में आपको समझ नहीं आता की जल्दी से क्या तैयार करें। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं नाश्ते के लिए फटाफट तैयार हो जाने वाली रेसिपी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 Aug 2018 11:33 AM GMT
कभी-कभी ऐसी सिचुएशन आती है कि फटाफट कोई नाश्ता तैयार करना पड़ता है। ऐसे में आपको समझ नहीं आता की जल्दी से क्या तैयार करें। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं नाश्ते के लिए फटाफट तैयार हो जाने वाली रेसिपी। आटे-प्याज का चीला रेसिपी बहुत आसान है और बहुत जल्दी बनने वाली रेसिपी है।
शाम को चाय के साथ नाश्ते के लिए आटे-प्याज का चीला बेस्ट ऑप्शन है। इतना ही नहीं इसमें यूज होने वाली सभी सामग्री हर घर में आसानी से मौजूद होता है। जानें रेसिपी-
यह भी पढ़ें: मेहमान नवाजी के लिए फटाफट बनाएं सॉल्टी पैन केक, जानें रेसिपी
यह भी पढ़ें: एक ही तरह के शेक और जूस से बोर हो चुके बच्चों को दें जामुन पल्प शेक, जानें बनाने का तरीका
ऐसे बनाएं
- आटा-प्याज का चीला बनाने के लिए सबसे पहले बैटर तैयार करना होगा।
- चीला का बैटर बनाने के लिए ऊपर बताई गई सामग्रियों में से तेल को छोड़कर सभी सामग्रियां एक बाउल में मिलाते हुए बैटर तैयार कर लें।
- बैटर तैयार हो जाने के बाद मीडियम आंच पर तवा गर्म करें।
- तवा गर्म होते ही तवे पर थोड़ा सा तेल डालें और तैयार बैटर को डालकर चम्मच से गोलाकार में फैला दें।
- इस बात का ध्यान रहे कि बैटर जितना पतला होगा उताना टेस्टी चीला बनेगा।
- फिर थोड़ा-थोड़ा तेल किनारों पर लगाते हुए अच्छे से सेंकते हुए चीला सावधानी से पलटें।
- इसके बाद दूसरी तरफ भी चीला अच्छे से सेंक लें।
- इस तरह तैयार है गरमा-गर्म आटे-प्याज का चीला।
- आप इसे टोमैटो सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story